तुर्की में भूकंप से दहशत, 20 से ज्यादा जख्मी

By भाषा | Updated: August 9, 2019 04:33 IST2019-08-09T04:33:44+5:302019-08-09T04:33:44+5:30

तुर्की में अक्सर भूकंप आते हैं और 1999 में आये 7.4 तीव्रता वाले भूकंप में 17 हजार लोगों की मौत हो गई थी। 

Panic in Turkey, more than 20 injured | तुर्की में भूकंप से दहशत, 20 से ज्यादा जख्मी

तुर्की में भूकंप से दहशत, 20 से ज्यादा जख्मी

Highlights तुर्की के पश्चिमी इलाके में गुरूवार को आये भूकंप से मकानों को नुकसान पहुंचा और करीब 20 लोग जख्मी हो गये। इस जलजले की तीव्रता शुरूआती तौर पर छह मापी गई है।

 तुर्की के पश्चिमी इलाके में गुरूवार को आये भूकंप से मकानों को नुकसान पहुंचा और करीब 20 लोग जख्मी हो गये। इस जलजले की तीव्रता शुरूआती तौर पर छह मापी गई है। तुर्की की आपदा और आपात प्रबंध सेवाओं के अनुसार यह भूकंप का केंद्र देंनीजली प्रांत के बोजकुर्त इलाके में था।

इसका पहला झटका दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) आया। प्रांत के गर्वनर हसन काराहन ने बताया कि इससे मिट्टी के घरों को नुकसान पहुंचा और दूसरों ढांचों में दरारें देखी गईं। इसकी वजह से कुल 23 लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा।

इस भूचाल का असर 15 से 20 सेकेंड तक महसूस किया गया। इसका असर कतिपय पड़ोसी प्रांतों में भी महसूस किया गया। तुर्की में अक्सर भूकंप आते हैं और 1999 में आये 7.4 तीव्रता वाले भूकंप में 17 हजार लोगों की मौत हो गई थी। 

Web Title: Panic in Turkey, more than 20 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप