तुर्की में भूकंप से दहशत, 20 से ज्यादा जख्मी
By भाषा | Updated: August 9, 2019 04:33 IST2019-08-09T04:33:44+5:302019-08-09T04:33:44+5:30
तुर्की में अक्सर भूकंप आते हैं और 1999 में आये 7.4 तीव्रता वाले भूकंप में 17 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

तुर्की में भूकंप से दहशत, 20 से ज्यादा जख्मी
तुर्की के पश्चिमी इलाके में गुरूवार को आये भूकंप से मकानों को नुकसान पहुंचा और करीब 20 लोग जख्मी हो गये। इस जलजले की तीव्रता शुरूआती तौर पर छह मापी गई है। तुर्की की आपदा और आपात प्रबंध सेवाओं के अनुसार यह भूकंप का केंद्र देंनीजली प्रांत के बोजकुर्त इलाके में था।
इसका पहला झटका दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) आया। प्रांत के गर्वनर हसन काराहन ने बताया कि इससे मिट्टी के घरों को नुकसान पहुंचा और दूसरों ढांचों में दरारें देखी गईं। इसकी वजह से कुल 23 लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा।
इस भूचाल का असर 15 से 20 सेकेंड तक महसूस किया गया। इसका असर कतिपय पड़ोसी प्रांतों में भी महसूस किया गया। तुर्की में अक्सर भूकंप आते हैं और 1999 में आये 7.4 तीव्रता वाले भूकंप में 17 हजार लोगों की मौत हो गई थी।