हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले राजदूत को वापस बुलाएगा फिलिस्तीन, भारत के ऐतराज पर की कार्रवाई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 30, 2017 19:29 IST2017-12-30T19:13:39+5:302017-12-30T19:29:42+5:30

भारत ने अपने एतराज में कहा था कि फिलिस्तीन के इस रवैये का कड़ा जवाब दिया जाएगा।

Palestine called back its pakistan ambassdor who shared dias with hafiz saeed after india strong objection | हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले राजदूत को वापस बुलाएगा फिलिस्तीन, भारत के ऐतराज पर की कार्रवाई

हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले राजदूत को वापस बुलाएगा फिलिस्तीन, भारत के ऐतराज पर की कार्रवाई

आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले फिलिस्तीनी राजदूत को भारत के एतराज के बाद वापस बुलाया जा रहा है। फिलिस्तीन के पाकिस्तान में राजदूत वालीद अबू अली एक कार्यक्रमें शामिल हुए थे जिसमें हाफिज सईद भी शामिल था। भारत ने हाल ही में फिलस्तीन का पक्ष लेते हुए संयुक्त राष्ट्र आम सभा में अमेरिका और इजराइल के खिलाफ जाकर मतदान किया था। ऐसे में फिलिस्तीनी राजदूत के भारत के खिलाफ कई आतंकवादी साजिशों के मास्टरमाइंड माने जाने वाले हाफिज के साथ मंच शेयर करने पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई।

भारत सरकार ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया। भारत सरकार के एतराज के बाद फिलिस्तीन ने सफाई जारी करते हुए कहा कि उसके राजदूत को नहीं पता था कि कार्यक्रम में हाफिज सईद शामिल होने वाला है। दिफा-ए-पाकिस्तान नामक संगठन के कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो  गई थीं।

पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरैशी ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए बताया था कि रावलपिंडी के लियाकत बाग में आयोजित एक रैली की ये फोटो है, जिसमें फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली और हाफिज सईद शामिल हुए । फिलिस्तीन के राजूदत ने रैली को संबोधित भी किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (29 दिसंबर) शाम जारी बयान में कहा, "हम नई दिल्ली में फिलिस्तीन के राजदूत और फिलिस्तीन के अधिकारियों के सामने सख्ती से उठाएगा। ऐसे में भारत की तरफ से फिलिस्तीन के इस रवैये का कड़ा जवाब दिया जाएगा।"

Web Title: Palestine called back its pakistan ambassdor who shared dias with hafiz saeed after india strong objection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे