पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश और बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो, 50 से अधिक लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 26, 2023 09:24 PM2023-06-26T21:24:42+5:302023-06-26T21:25:49+5:30

पाकिस्तानः बारिश से जुड़ी घटनाओं में लाहौर, शेखुपुरा, पसरूर, सियालकोट और कामोके में बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

Pakistan's Punjab province 20 people dead including women and children killed more than 50 injured due heavy rain and lightning  | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश और बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो, 50 से अधिक लोग घायल

file photo

Highlightsबच्चे भी शामिल हैं, जबकि 10 लोग घायल हो गये।छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। 30 जून तक जारी रहने की संभावना है।

लाहौरःपाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश और बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रविवार और सोमवार को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में भारी मॉनसून पूर्व बारिश हुई और इसके 30 जून तक जारी रहने की संभावना है।

 

‘रेस्क्यू-1122’ के प्रवक्ता फारूक अहमद ने कहा, ‘‘पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य व्यक्ति या तो जिंदा दफन हो गए या बिजली की चपेट में आ गए।’’ उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से नारोवाल, शेखपुरा और ननकाना साहिब शहरों में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 10 लोग घायल हो गये।

 जिन्हें अस्पताल में उपचार हो रहा है। अहमद ने कहा कि नारोवाल में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में लाहौर, शेखुपुरा, पसरूर, सियालकोट और कामोके में बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

Web Title: Pakistan's Punjab province 20 people dead including women and children killed more than 50 injured due heavy rain and lightning 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे