Coronavirus: पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर को हुआ कोरोना, बेटा और बेटी भी संक्रमित

By विनीत कुमार | Updated: May 1, 2020 09:55 IST2020-05-01T09:29:44+5:302020-05-01T09:55:58+5:30

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाक मीडिया के अनुसार उनके बेटे और बेटी भी संक्रमित हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना से 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Pakistan's National Assembly (NA) Speaker Asad Qaiser has tested positive for coronavirus | Coronavirus: पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर को हुआ कोरोना, बेटा और बेटी भी संक्रमित

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर को कोरोना (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर कोरोना पॉजिटिवट्वीट कर असद कैसर ने दी जानकारी, पाकिस्तान में आ चुके हैं कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले

दुनिया भर में जारी कोरोना के प्रकोप के साये में अब पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर भी आ गए हैं। पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली के स्पीकर असद कैसर ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वे तीसरे नेता हैं जिन्हें कोरोना हुआ है। 'द डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार असद कैसर के बेटे और बेटी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कैसर ने ट्वीट किया, 'मेरे कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को घर में पृथक कर लिया है।' 

इससे पहले असद कैसर की बहन और साले भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार कैसर ने सोमवार को सरकार के तमाम सोशल डिस्टेंसिंग के अपील की अनदेखी करते हुए अपने घर पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। 

दो दिन पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक वरिष्ठ हिंदू विधायक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी। सिंध विधानसभा के सदस्य राणा हमीर सिंह 2018 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर थारपार्कर जिला से निर्वाचित हुए थे। सिंह अमरकोट के 26वें राणा हैं। उनके पिता राणा चंद्र सिंह 1990 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में मंत्री थे।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी कोरोना ट्रैकर के अनुसार पकिस्तान में अब तक कोरोना के 16817 मामले सामने आए हैं। इसमें 385 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4315 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Pakistan's National Assembly (NA) Speaker Asad Qaiser has tested positive for coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे