पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने रैली करने पर पीडीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

By भाषा | Published: November 30, 2020 04:15 PM2020-11-30T16:15:52+5:302020-11-30T16:15:52+5:30

Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa government lodges FIR against PDM for holding rally | पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने रैली करने पर पीडीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने रैली करने पर पीडीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

पेशावर, 30 नवंबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद यहां 22 नवंबर को सरकार विरोधी रैली करने पर 11 विपक्षी दलों के नवगठित ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (पीडीएम) गठबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पीडीएम के पांच जिला नेताओं के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी तब दर्ज की गई जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और इससे होने वाली मौतों के मामलों में वृद्धि के लिए रैली को जिम्मेदार बताया।

खैबर पख्तूनख्वा में खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ पार्टी की सरकार है।

पीडीएम ने हाल के दिनों में इमरान खान के खिलाफ गुजरांवाला, कराची, क्वेटा और पेशावर में चार बड़ी रैलियां की हैं तथा पांचवीं रैली कोविड-19 संबंधी निषेधात्मक आदेशों के बावजूद 30 नवंबर को मुल्तान में प्रस्तावित है।

प्राथमिकी विभिन्न धाराओं में पहाड़ीपुरा थाने में दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa government lodges FIR against PDM for holding rally

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे