ताजिकिस्तान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

By भाषा | Updated: March 28, 2021 22:00 IST2021-03-28T22:00:03+5:302021-03-28T22:00:03+5:30

Pakistan's foreign minister will attend international conference to be held in Tajikistan | ताजिकिस्तान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

ताजिकिस्तान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

इस्लामाबाद, 28 मार्च ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में मंगलवार को होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि नौवें ‘एशिया-इस्तांबुल प्रोसेस’ मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान कुरैशी प्रमुख क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से बातचीत करेंगे।

इस सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे। सम्मेलन में दोनों मंत्रियों के शामिल होने की खबर से उनकी मुलाकात की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हालांकि, दोनों नेताओं ने अपनी संभावित बैठक के बारे में कुछ नहीं कहा है। भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि जयशंकर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान अन्य देशों के नेताओं से बातचीत कर सकते हैं।

नयी दिल्ली में 26 मार्च को ‘इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव’ में जयशंकर ने सम्मेलन में कुरैशी से मुलाकात करने के बारे में पूछे गए सवालों का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया था।

उन्होंने कहा था, “मेरा कार्यक्रम बन रहा है। मुझे नहीं लगता कि अभी तक ऐसी किसी बैठक की योजना बनी है।”

मंत्रियों का यह सम्मेलन ‘इस्तांबुल प्रोसेस’ का एक हिस्सा है जो कि अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के लिए सहयोग और सुरक्षा पर की गई एक पहल है और इसकी शुरुआत दो नवंबर 2011 को तुर्की में हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's foreign minister will attend international conference to be held in Tajikistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे