बिना यात्रियों के पाकिस्तान की एयरलाइन ने उड़ाए 46 विमान, हुआ 8 करोड़ का नुकसान

By भाषा | Published: September 21, 2019 08:24 PM2019-09-21T20:24:14+5:302019-09-21T20:24:14+5:30

इस्लामाबाद से खाली उड़ानों की वजह से एयरलाइन को भारी घाटा उठाना पड़ा। खबर के मुताबिक पीआईए ने 2016 से 2017 के दौरान खाली उड़ाने भरी हैं।

Pakistan's airlines fly 46 flights without passengers, huge losses: Audit report | बिना यात्रियों के पाकिस्तान की एयरलाइन ने उड़ाए 46 विमान, हुआ 8 करोड़ का नुकसान

प्रतीकात्मक तस्वीर

नकदी से संकट से गुजर रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने 2016-17 में बिना किसी यात्री के 46 उड़ानों का परिचालन किया। इससे एयरलाइंस को 11 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

जियो टीवी के मुताबिक एक ऑडिट रिपोर्ट में इन आंकड़ों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद से खाली उड़ानों की वजह से एयरलाइन को भारी घाटा उठाना पड़ा। खबर के मुताबिक पीआईए ने 2016 से 2017 के दौरान खाली उड़ाने भरी हैं।

इसमें कहा गया कि एयरलाइन को 11 लाख अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है और प्रशासन को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हुई। ऑडिट रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसके अलावा 36 हज उड़ानें भी बिना किसी यात्रियों के हुईं। 

Web Title: Pakistan's airlines fly 46 flights without passengers, huge losses: Audit report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे