पाकिस्तानी पॉप गायिका ने कश्मीर मुद्दे को लेकर पीएम मोदी के ऊपर सांप छोड़ने की दी धमकी
By भाषा | Updated: October 24, 2019 05:50 IST2019-10-24T05:50:04+5:302019-10-24T05:50:04+5:30
तस्वीर में लाहौर की 27 वर्षीय गायिका पीरजादा को एक जैकेट पहने देखा जा सकता है जिसमें विस्फोटक लगे हुए हैं। यह उकसाने वाली तस्वीर ऐसे वक्त में आई है, जब पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत विरोधी अभियान छेड़ रखा है।

File Photo
पाकिस्तानी पॉप गायिका एवं अभिनेत्री रबी पीरजादा ने ट्विटर पर एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह ‘सुसाइड जैकेट’ पहने नजर आ रही है और जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दे रही हैं। उर्दूप्वाइंट डॉट कॉम की खबर के मुताबिक ट्विटर पर पीरजादा की तस्वीर पोस्ट होने के बाद इसने काफी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
कुछ लोग उसकी बहादुरी को लेकर उसकी सराहना कर रहे हैं, जबकि बाहरी दुनिया में देश की छवि खराब करने को लेकर अन्य लोगों ने उसे फटकार लगाई गई है। तस्वीर में लाहौर की 27 वर्षीय गायिका पीरजादा को एक जैकेट पहने देखा जा सकता है जिसमें विस्फोटक लगे हुए हैं।
यह उकसाने वाली तस्वीर ऐसे वक्त में आई है, जब पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत विरोधी अभियान छेड़ रखा है। हालांकि, बुधवार को पीरजादा के ट्विटर अकाउंट पर जाने से यह पता चला कि गायिका ने यह आपत्तिजनक तस्वीर हटा ली है।
इससे पहले, सितंबर में पीरजादा ने टि्वटर पर एक वीडियो डाला था जिसमें वह अजगर और घड़ियाल के साथ नजर आ रही थी तथा प्रधानमंत्री मोदी पर सांप छोड़ने की धमकी दी रही थी।