पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का सौतेला बेटा गिरफ्तार, अधिकारियों को हिरासत बाद दी धमकी, जानिए मामला

By अनिल शर्मा | Updated: February 23, 2022 08:59 IST2022-02-23T08:44:43+5:302022-02-23T08:59:25+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान के सौतेले बेटे मूसा की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत पुलिस प्रमुख को मुकदमा दर्ज करने पर लगातार फोन आने लगे। दबाव की वजह से पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और कुछ घंटों की हिरासत के बाद छोड़ना पड़ा।

Pakistani PM Imran Khan step-son Musa Maneka arrested officials threatened after custody | पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का सौतेला बेटा गिरफ्तार, अधिकारियों को हिरासत बाद दी धमकी, जानिए मामला

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का सौतेला बेटा गिरफ्तार, अधिकारियों को हिरासत बाद दी धमकी, जानिए मामला

Highlightsमूसा मानेका को शराब रखने के आरोप में सोमवार गिरफ्तार किया गया थापंजाब पुलिस प्रमुख को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के तुरंत बाद ऊपर से फोन आने लगेमूसा मानेका इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की पहली शादी से हुए बेटे हैं

कराचीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सौतेले बेटे मूसा मानेका समेत 3 लोगों को शराब रखने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि भारी दबाव के बाद मूसा को छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी होने के बाद इमरान खान के सौतेले बेटे ने सुरक्षा अधिकारियों को देख लेने की धमकी भी दी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक मूसा की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत पुलिस प्रमुख को मुकदमा दर्ज करने पर लगातार फोन आने लगे। दबाव की वजह से पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और कुछ घंटों की हिरासत के बाद छोड़ना पड़ा। प्राथमिकी के अनुसार, मूसा मेनका और उनके दो दोस्तों को सोमवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित गद्दाफी स्टेडियम के पास गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को उनकी कार में शराब मिली थी, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक हिरासत में लेने के बाद मूसा ने खुद को इमरान खान का बेटा बताते हुए पुलिसकर्मियों को धमकी दी। एक अधिकारी ने बतायाा कि "पंजाब पुलिस प्रमुख को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के तुरंत बाद ऊपर से फोन आने लगे। पुलिस ने आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और कुछ घंटों की हिरासत के बाद उन्हें रिहा कर दिया।" गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल देश पाकिस्तान में शराब की बिक्री और खपत अवैध है। गौरतलब है कि मूसा मानेका इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की पहली शादी से हुए बेटे हैं।

Web Title: Pakistani PM Imran Khan step-son Musa Maneka arrested officials threatened after custody

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे