बौखलाए पाकिस्तान ने अमेरिका को बताया 'दगाबाज दोस्त', ट्रंप को दी धमकी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 7, 2018 03:14 PM2018-01-07T15:14:37+5:302018-01-07T15:23:38+5:30

इस्लामाबाद और लाहौर में कुछ लोगों ने ट्रम्प के खिलाफ नारेबाजी भी की और उनके फोटो और अमेरिकी झंडे भी जलाए गए।

Pakistani Foreign Minister Khwaja Asif Saeed told to america "Traitors friend" | बौखलाए पाकिस्तान ने अमेरिका को बताया 'दगाबाज दोस्त', ट्रंप को दी धमकी

बौखलाए पाकिस्तान ने अमेरिका को बताया 'दगाबाज दोस्त', ट्रंप को दी धमकी

अमेरिका की ओर से सैन्य सहायता पर रोक लगाने के बाद पाकिस्तान इतना बौखला गया है कि उसने अमेरिका को दगाबाज कह दिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा "अमेरिका का रवैया कभी भी सहयोगी या दोस्त का नहीं रहा। अमेरिका हमेशा दगाबाज दोस्त रहा।" इतना ही नहीं राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर में कुछ लोगों ने ट्रम्प के खिलाफ नारेबाजी भी की और उनके फोटो और अमेरिकी झंडे भी जलाए।

इसके अलावा दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान अमेरिकी सप्लाई चैन को रोक सकता है जिससे यूएस आर्मी पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाती है। इससे पहले वह इस रसद को साल 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद बंद कर चुका है। वहीं अमेरिकी अफसरों ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान ऐसा कोई कदम उठाता है, तो इससे निपटने के लिए हमारे पास अब कई ऑप्शन मौजूद है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल 2018 में अपना पहला ट्वीट पाकिस्ताान को आर्थिक मदद रोकने को लेकर किया था। इस ट्वीट में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पाकिस्तान के दावे को झूठा करार दिया और उसे धोखेबाज बताते हुए आर्थिक मदद बंद करने की घोषणा की थी। 

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, "हम अफगानिस्तान में जिन आतंकियों की तलाश करते हैं पाकिस्तान ने उन्हें सुरक्षित पनाह दे रखी है। मूर्खतापूर्ण तरीके से अमेरिका ने बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर दिए हैं।"  वहीं अमेरिकी एजेंसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान को 2016 में 77.8 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की थी, जिसमें 35 फीसदी सैन्य सहायता और बाकी आर्थिक मदद थी। 

Web Title: Pakistani Foreign Minister Khwaja Asif Saeed told to america "Traitors friend"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे