पाकिस्तानी सेना ने दो हिंदू फौजी अफसरों को दिया प्रमोशन, बनाया लेफ्टिनेंट कर्नल

By भाषा | Updated: February 25, 2022 22:07 IST2022-02-25T21:57:39+5:302022-02-25T22:07:18+5:30

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिंध प्रांत के थार जिले के रहने वाले मेजर डॉक्टर कैलाश कुमार एक शानदार अधिकारी हैं और सेना उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक पर प्रमोट कर रही है। इसके साथ ही सेना ने मेजर डॉक्टर अनिल कुमार को भी प्रमोशन देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया है।

Pakistani army promoted two Hindu military officers, made lieutenant colonel | पाकिस्तानी सेना ने दो हिंदू फौजी अफसरों को दिया प्रमोशन, बनाया लेफ्टिनेंट कर्नल

पाकिस्तानी सेना ने दो हिंदू फौजी अफसरों को दिया प्रमोशन, बनाया लेफ्टिनेंट कर्नल

Highlightsसेना ने मेजर डॉक्टर कैलाश कुमार और मेजर डॉक्टर अनिल कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया हैडॉक्टर कैलाश कुमार पाकिस्तान सैन्य अकादमी से पास आउट होकर मेडिकल कोर में सेवा दे रहे हैंलेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल कैलाश कुमार की तरह सिंध के रहने वाले हैं

इस्लामाबाद:पाकिस्तानी सेना ने अपने इतिहास में पहली बार दो हिंदू अफसरों को लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक की प्रमोशन दी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिंध प्रांत के थार जिले के रहने वाले मेजर डॉक्टर कैलाश कुमार एक शानदार अधिकारी हैं और सेना उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक पर प्रमोट कर रही है।

खबरों के मुताबिक डॉक्टर कैलाश कुमार पाकिस्तान सैन्य अकादमी से पास आउट हुए हैं और वह इस समय पाकिस्तानी सेना के मेडिकल कोर में अपनी सेवा दे रहे हैं।

वहीं इसके साथ ही सेना ने मेजर डॉक्टर अनिल कुमार को भी प्रमोशन देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया है। दोनों सैन्य अधिकारियों के प्रमोशन पर पाकिस्तानी सेना के प्रोन्नति बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक कैलाश कुमार साल 2019 में हिंदू समुदाय से देश के पहले मेजर बने थे। वह साल 1981 में पैदा हुए थे और लियाकत यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने के बाद साल 2008 में कैप्टन के रूप में पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए थे।

वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल कैलाश कुमार से एक साल छोटे हैं। वह भी सिंध प्रात के बादिन के रहने वाले हैं। वह साल 2007 में सेना में आये थे। गुरुवार को सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन ने कैलाश कुमार की प्रोन्नति के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मेजर कैलाश कुमार लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पदोन्नत होने वाले पहले हिंदू सैन्य अधिकारी हैं।

इस खबर पर पाकिस्तान में हिंदुओं के अधिकार के लिए अभियान चलाने वाले कपिल देव ने लिखा कि कैलाश कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में प्रोन्नत कर इतिहास रचा गया। हालांकि इन प्रोन्नतियों के बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

Web Title: Pakistani army promoted two Hindu military officers, made lieutenant colonel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे