अफगान सीमा के पास आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की मौत
By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:57 IST2021-07-13T22:57:20+5:302021-07-13T22:57:20+5:30

अफगान सीमा के पास आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की मौत
पेशावर, 13 जुलाई अफगानिस्तान की सीमा से सटे अशांत कबायली जिले में मंगलवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और एक जवान की मौत हो गई।
सेना ने एक बयान में कहा कि तीन आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुर्रम जिले के जीवा में अभियान चलाया।
बयान के मुताबिक, आतंकियों के साथ हुई भीषण गोलीबारी के दौरान एक कैप्टन और एक जवान की मौत हो गई। साथ ही, अभियान के दौरान सभी आतंकियों को भी मार गिराया गया।
खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने जवानों की मौत पर शोक जताया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।