पाकिस्तानी ब्लॉगर की नीदरलैण्ड में हत्या करने गए हिटमैन को हुई सजा, ISI ने दी थी मर्डर के लिए सुपारी

By आजाद खान | Published: January 29, 2022 12:05 PM2022-01-29T12:05:55+5:302022-01-29T14:22:20+5:30

ब्लॉगर ने बताया कि उसका पोस्ट सरकार और सेना के नीतियों के खिलाफ होती है जो पाकिस्तान सरकार को पसंद नहीं है।

Pakistani agency ISI threatened post Pak govt army supermarket employee sent kill blogger Ahmad Waqass Goraya convicted | पाकिस्तानी ब्लॉगर की नीदरलैण्ड में हत्या करने गए हिटमैन को हुई सजा, ISI ने दी थी मर्डर के लिए सुपारी

पाकिस्तानी ब्लॉगर की नीदरलैण्ड में हत्या करने गए हिटमैन को हुई सजा, ISI ने दी थी मर्डर के लिए सुपारी

Highlightsएक राजनीतिक ब्लॉगर ने पाकिस्तान पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।उसके मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कई दिनों से उसे धमकी दे रही है। ब्लॉगर के मुताबिक, उसका सोशल मीडिया पर व्यंग्यपूर्ण पोस्ट पाकिस्तान सरकार को रास नहीं आती है।

लंदन:पाकिस्तानी निर्वासित राजनीतिक ब्लॉगर (Political Blogger) अहमद वकास गोराया ने अपनी हत्या की शाजिश के पीछे पाकिस्तान (Pakistan) का हाथ बताया है। उनका कहना है कि 2018 में उसे एफबीआई से जानकारी मिली थी कि वह "हत्या सूची" में था। इसके बाद उसे लगातार धमकियां भी मिल रही थी। वे इन सब के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ बताया है। ताजा मामले में ब्लॉगर की हत्या के लिए एक हिटमैन को सेट किया गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने संभावित हिटमैन को ब्लॉगर की हत्या की शाजिश के लिए दोषी ठहराया है। इसके बाद ब्लॉगर ने यह खुलासा किया है कि उसकी हत्या की शाजिश पाकिस्तान द्वारा की गई है। 

खान ने रचा था गोराया की हत्या की शाजिश

ब्लॉगर अहमद वकास गोराया के मुताबिक, उसकी हत्या के लिए पाकिस्तान ने मोहम्मद गोहिर खान को भेजा था। 31 साल का खान एक सुपरमार्केट में काम करता है। पिछले साल जून के महीने में गोराया पर नीदरलैंड में हत्या की शाजिश की गई थी। इसके लिए खान पर आरोप था कि वह कुछ लोगों के साथ मिलकर इस शाजिश को अंजाम दिया था। जिसके बाद उसके ब्रिटेन लौटने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस हत्या की कोशिश में कोर्ट ने उसे दोषी भी पाया है। ब्रिटेन की पुलिस ने शुक्रवार को खान से संपर्क करने वाले शख्‍स की जानकारी के लिए जनता से अपील भी की है।

कौन है अहमद वकास गोराया

अहमद वकास गोराया एक पाकिस्तानी निर्वासित राजनीतिक ब्लॉगर हैं जो अब नीदरलैंड में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। गोराया ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को सोशल मीडिया पर उनके व्यंग्यपूर्ण पोस्ट से दिक्कत है। उनका लेख और पोस्ट सरकार और सेना के नीतियों के खिलाफ होती है जो सरकार को रास नहीं आती है। उनका आरोप है कि इस बात से नाराज पाकिस्तान सरकार उस पर हमले करवा रही है। गोराया का यह भी आरोप है कि "पाकिस्तान में रहने वाले अन्य लोगों" से उनकी हत्या की शाजिश करवाई जा रही है। 

खान को हत्या के लिए मिले थे पैसे

ब्लॉगर गोरया की हत्या के लिए दोषी खान को पाकिस्तान के एक मिडलमैन ने पैसे भी दिए थे। खान के मुताबिक, ब्लॉगर गोरया की हत्या के लिए पाकिस्तानी मिडलमैन मुद्ज़ू ने उसे 120,000 यूरो देने की बात कही है जिसमें से वह 20,000 पाउंड अपनी कमीशन के तौर पर काट लेगा। खान ने यह भी बताया कि उससे इस काम के लिए "जन्नत" मिलने की भी बात कही गई थी। 

बता दें कि खान पर 200,000 पाउंड का कर्ज था जिसे चुकाने के लिए वह इस काम को करने के लिए तैयार हो गया था। यहीं नहीं पाकिस्तानी मिडलमैन द्वारा खान को कोर्ड के जरिए चैट पर ब्लॉगर गोरया की सिकरेट लोकेश्न शेयर करने की भी बात सामने आई है। ब्लॉगर गोरया का आगे कहना है कि उसका चैट और उसकी गतिविधियों की तस्वीरें भी खान से साझा किया गया था। हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को सीधे से खारिज कर दिया है। 

 

Web Title: Pakistani agency ISI threatened post Pak govt army supermarket employee sent kill blogger Ahmad Waqass Goraya convicted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे