अफगानिस्तान में है मसूद अजहर, पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना की गिरफ्तारी को लेकर वहां की सरकार को लिखा खत

By अनिल शर्मा | Published: September 14, 2022 10:44 AM2022-09-14T10:44:17+5:302022-09-14T10:57:02+5:30

पाकिस्तान द्वारा दावा किए जाने के बावजूद कि उसका पता नहीं लगाया जा सकता है, वह (अजहर) पाकिस्तानी सोशल मीडिया नेटवर्क पर लेख लिखता रहता है जिसमें जेएम कैडरों को जिहाद में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Pakistan writes to Afghanistan seeking arrest of JeM chief Masood Azhar Report | अफगानिस्तान में है मसूद अजहर, पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना की गिरफ्तारी को लेकर वहां की सरकार को लिखा खत

अफगानिस्तान में है मसूद अजहर, पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना की गिरफ्तारी को लेकर वहां की सरकार को लिखा खत

Highlightsअजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है।भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि अजहर पाकिस्तान में नहीं बल्कि अफगानिस्तान में मौजूद है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए अफगानिस्तान को एक पत्र लिखा है। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट बोल न्यूज के अनुसार, मौलाना मसूद अजहर संभवत: अफगानिस्तान के नंगरहार और कनहर इलाकों में मौजूद है।

यह रिपोर्ट पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा इस्लामाबाद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित कुछ आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर करने के बाद आई है। पाकिस्तान पर एफएटीएफ के लगातार दबाव का नतीजा ही है कि पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर पर कार्रवाई की जिसे वहअब तक मृत घोषित करता रहा।

दक्षिण एशिया प्रेस के मुताबिक, पाकिस्तान का कहना है कि अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं है। उसके अफगानिस्तान में होने की संभावना है। पाकिस्तान द्वारा दावा किए जाने के बावजूद कि उसका पता नहीं लगाया जा सकता है, वह (अजहर) पाकिस्तानी सोशल मीडिया नेटवर्क पर लेख लिखता रहता है जिसमें जेएम कैडरों को जिहाद में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

गौरतलब है कि अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार रहा है।  1998 में कंधार विमान हाईजैक, जम्मू कश्मीर विधानसभा में हमला, 2001 में देश की संसद में आतंकी हमला,  सभी के पीछे का मसूद अजहर ही मास्टरमाइंड है।

Web Title: Pakistan writes to Afghanistan seeking arrest of JeM chief Masood Azhar Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे