पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद को लिखा पत्र, भारत पर लगाए ये आरोप

By भाषा | Updated: February 23, 2019 08:10 IST2019-02-23T08:10:59+5:302019-02-23T08:10:59+5:30

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखा है जिसमें भारत पर क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है।

Pakistan writes letter to UN security council, accuses India of threatening regional security | पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद को लिखा पत्र, भारत पर लगाए ये आरोप

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद को लिखा पत्र, भारत पर लगाए ये आरोप

Highlightsपुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का रवैया 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाला रहा हैपाकिस्तान ने भारत पर क्षेत्रीय शांति में खतरे के आरोप लगाए हैं।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी।

 पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखा है जिसमें भारत पर क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। विदेश मंत्रालय (एफओ) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। यह कदम ऐसे में उठाया गया है जब एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली संस्था ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का नाम लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए ‘‘जघन्य’’ हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत बिना किसी सबूत के पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है।

इससे पहले भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतानियो गुतारेस को पत्र लिखा था और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में उनकी मदद मांगी थी।

उन्होंने लिखा 'दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाना अनिवार्य है और इसके लिए संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।’ पाक विदेश मंत्री ने पुलवामा हमले की जांच विश्वसनीय और निष्पक्ष तरीके से हो यह निश्चित करने का आग्रह भी संयुक्त राष्ट्र से किया था।

Web Title: Pakistan writes letter to UN security council, accuses India of threatening regional security

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे