लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान, अफगानिस्तान में चीन के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग बढ़ाएगा : राजदूत

By भाषा | Updated: September 1, 2021 19:01 IST

Open in App

चीन में पाकिस्तानी राजदूत ने कहा है कि अफगानिस्तान से संचालित विभिन्न आतंकी समूहों द्वारा पैदा हुए खतरों से उनका देश अवगत है और अमेरिका के वहां से हटने के बाद वह चीन के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग को प्रगाढ़ बनाएगा।चीन में पाकिस्तानी राजदूत मोइन उल हक ने सरकारी ग्लोबल टाइम्स से मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), दाएश (आईएसआईएस), पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) सहित अफगानिस्तान से संचालित अन्य आतंकवादी संगठनों द्वारा उत्पन्न खतरों से अवगत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के साथ ही आतंकवाद विरोधी सहयोग को प्रगाढ़ बनाएगा।उन्होंने कहा, "हमने मौजूदा तंत्र के जरिए क्षमता निर्माण, खुफिया जानकारी साझा करने और अपने प्रयासों में समन्वय के लिए कार्य करना जारी रखा है। उभरती चुनौतियों और खतरों के मद्देनजर, दोनों देश मौजूदा सहयोग और समन्वय को बढ़ाएंगे और मजबूत बनाएंगे।" पिछले महीने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिए जाने के बाद चीन अपनी अफगानिस्तान नीति तैयार करने के लिए पाकिस्तान के साथ करीबी समन्वय कर रहा है। इसके साथ ही चीन ने समूह से कहा है कि वह दो दशक पहले अपने पिछले कार्यकाल की तरह युद्ध से त्रस्त देश को आतंकवादी समूहों के लिए पनाहगाह नहीं बनने दे। चीन इस बात पर जोर देता रहा है कि तालिबान को शिनजियांग प्रांत के उइगुर मुस्लिम आतंकवादी संगठन को अफगानिस्तान से कार्य करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। हक ने कहा, "अफगानिस्तान के लोगों, खासकर महिलाओं और लड़कियों, अल्पसंख्यकों और कमजोर तबकों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने की आवश्यकता है। पाकिस्तान और चीन, तालिबान से सभी अफगान लोगों के अधिकारों का सम्मान करने का आह्वान करते रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और समूहों से किसी देश को नुकसान नहीं हो।’’ यह पूछे जाने पर कि तालिबान के साथ भारत के संबंधों के महत्व को वह किस प्रकार देखते हैं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान "भारत से अफगानिस्तान में सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाने की उम्मीद करता है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, "विगत में, भारत ने स्थिति बिगाड़ने और अफगानिस्तान में शांति के खिलाफ काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतChhattisgarh: पाकिस्तान स्थित ISIS मॉड्यूल से कनेक्शन के आरोप में 2 नाबालिग हिरासत में, रायपुर में ATS ने की बड़ी कार्रवाई

विश्वISIS ने नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल की हत्या का किया दावा, सेना ने किया इनकार

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

भारतISIS की साजिश भारत में नाकाम, दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS ने रांची से 2 आतंकियों को दबौचा

विश्वआईएस के 9 आतंकवादियों को फांसी?, ईरान में 2018 में किए थे हमले, मारे गए थे 3 सैनिक

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?