अफगानिस्तान को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने संबंधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पाक ने स्वागत किया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 22:50 IST2021-12-23T22:50:30+5:302021-12-23T22:50:30+5:30

Pakistan welcomes Security Council resolution to provide humanitarian aid to Afghanistan | अफगानिस्तान को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने संबंधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पाक ने स्वागत किया

अफगानिस्तान को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने संबंधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पाक ने स्वागत किया

इस्लामाबाद, 23 दिसंबर पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा स्वीकार किए उस प्रस्ताव का स्वागत किया है, जिसमें अफगानिस्तान को मानवीय और अन्य सहायता भेजे जाने की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही इसे सही दिशा में बढ़ाया गया कदम करार दिया है।

सुरक्षा परिषद ने बुधवार को अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के लिए प्रतिबंधों से छूट देने संबंधी प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में यह रेखांकित किया गया है कि सुरक्षा परिषद को प्रदान की जाने वाली सहायता की निगरानी के साथ ही कोष के सही उपयोग को सुनिश्चित करना चाहिए।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, '' यह प्रस्ताव बेहद अहम समय पर आया है और अफगानिस्तान के लोगों की सहायता के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा महसूस की गई तात्कालिकता की भावना को दर्शाता है जो दशकों लंबे संघर्ष के चलते दुश्वारियां झेल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan welcomes Security Council resolution to provide humanitarian aid to Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे