पाकिस्तान ने तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर गलियारा फिर खोलने का भारत से आग्रह किया

By भाषा | Updated: November 9, 2021 23:05 IST2021-11-09T23:05:44+5:302021-11-09T23:05:44+5:30

Pakistan urges India to reopen Kartarpur corridor for pilgrims | पाकिस्तान ने तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर गलियारा फिर खोलने का भारत से आग्रह किया

पाकिस्तान ने तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर गलियारा फिर खोलने का भारत से आग्रह किया

इस्लामाबाद, नौ नवंबर पाकिस्तान ने भारत से अपनी तरफ से करतारपुर गलियारा फिर से खोलने और गुरु नानक देव की जयंती पर आयोजित समारोहों के लिए सिख तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थल जाने की अनुमति देने का मंगलवार को आग्रह किया।

विदेश कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ नवंबर 2019 को गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया था।

लेकिन गलियारा खुलने के कुछ ही महीनों बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण तीर्थयात्रियों की आवाजाही मार्च 2020 से निलंबित कर दी गई।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, "भारत ने अभी तक अपनी तरफ से गलियारा नहीं खोला है और तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब की यात्रा की अनुमति नहीं दी है।" इसने कहा, "गुरु नानक देव की जयंती पर 17 से 26 नवंबर तक आयोजित समारोहों के लिए हम भारत और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan urges India to reopen Kartarpur corridor for pilgrims

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे