पाकिस्तान : दूषित शराब पीने से दो नाइजीरियाई नागरिकों की मौत
By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:13 IST2021-12-27T19:13:13+5:302021-12-27T19:13:13+5:30

पाकिस्तान : दूषित शराब पीने से दो नाइजीरियाई नागरिकों की मौत
लाहौर, 27 दिसंबर लाहौर में दूषित शराब पीने के बाद दो नाइजीरियाई नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान ऑस्कर स्कारमाडुका और कलोवावागो के रूप में हुई है। दोनों कारोबार के सिलसिले में कुछ समय से लाहौर में रह रहे थे। शनिवार को उन्होंने मेथनॉल मिली हुई दूषित शराब पी ली थी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। उनके शवों को जिन्ना अस्पताल लाहौर के शवगृह भेज दिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दोनों चचेरे भाई थे और उनके परिवार ने उनके पोस्टमॉर्टम के लिए एक आवेदन जमा किया है।
अधिकारी ने कहा कि दोनों पुरुषों ने मेथनॉल मिली दूषित शराब का सेवन किया।
उन्होंने कहा, “हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा। यहां आम बात है कि कुछ लोग मेथनॉल मिलाकर शराब बनाते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।