पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4700 पार, चीन से मिल रही है मदद

By भाषा | Published: April 11, 2020 02:01 PM2020-04-11T14:01:30+5:302020-04-11T14:01:30+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले करीब 17 लाख हो गए हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर के 209 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 17, 03,018 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 102,843 लोगों की मौत हो चुकी है.

Pakistan to receive more medical supplies from China as coronavirus cases cross 4700 | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4700 पार, चीन से मिल रही है मदद

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस से 71 लोगों की मौत हुई है, पाक भी कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही हैपंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोविड-19 के 34 मामले हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गए हैं ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है। देश में अब तक संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी बेवसाइट में जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,788 हो गई जिनमें संक्रमण के 190 नए मामले हैं।

पाकिस्तान में पचास लोगों की हालत नाजुक है वहीं 762 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 2,336 ,सिंध में 1,214 ,खैबर-पख्तुनख्वा में 656 ,बलोचिस्तान में 220 ,गिलगित-बाल्टिस्तान में 215 ,इस्लामाबाद में 215 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 34 मामले हैं।

इस बीच चीन पाकिस्तान की सहायता के लिए और चिकित्सा सामग्री भेज रहा है। चीन में पाकिस्तान की राजदूत नगमाना हाशमी ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विशेष विमान चीन से चिकित्सा से जुड़े सामान ले कर आ रहा है। दो दिन में यह दूसरा विमान है जो यहां चिकित्सा सहायता ले कर आ रहा है।

हाशमी ने ट्वीट किया,‘‘पीआईए का विशेष विमान 50 वेंटिलेटर, पीपीई और अन्य उपकरण ले कर चेंग्दू से इस्लामाबाद के लिए आज रवाना हो गया।’’ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक करके अन्य देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से अधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। 

Web Title: Pakistan to receive more medical supplies from China as coronavirus cases cross 4700

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे