पाकिस्तान: फाइव स्टार होटल पर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत, भीतर अब भी घुसे हैं आतंकवादी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 11, 2019 07:40 PM2019-05-11T19:40:17+5:302019-05-11T20:37:34+5:30

प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 3 आतंकी होटल के भीतर हैं और गोलियों की आवाजें सुनी जा रही हैं। हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत की खबर भी है।

Pakistan: Terrorists attacked 5 star hotel in Gawadar in Balochistan | पाकिस्तान: फाइव स्टार होटल पर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत, भीतर अब भी घुसे हैं आतंकवादी

ग्वादर का पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल। (फोटो साभार - डॉन न्यूज)

Highlightsपाकिस्तान के फाइव स्टार होटल में आतंकी हमला होटल में घुसे हैं 3 आतंकी, सुनाई दे रही गोलियों की आवाज

पाकिस्तान के एक पांच सितारा होटल पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जिस होटल पर आतंकी हमला हुआ है वह बलूचिस्तान के ग्वादर में है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 3 आतंकी होटल के भीतर हैं और गोलियों की आवाजें सुनी जा रही हैं। कहा जा रहा है आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। 

पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक आतंकियों ने ग्वादर स्थित पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल पर हमला बोला है। डॉन ने ग्वादर के स्टेशन हाउस ऑफिसर के हवाले से लिखा है कि 4:50 बजे होटल में हथियारों के साथ तीन-चार लोगों की खबर मिली। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी अभी चल रही है लेकिन इसमें हताहत होने वालों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अधिकारी ने यह भी बताया कि इस दौरान होटल में कोई भी विदेशी मौजूद नहीं है।


अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान की पुलिस, एंटी टेरेरिज्म फोर्स और सेना के जवानों ने स्थिति को संभालने के लिए मोर्चा ले लिया है। 

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) मोहसिन हसन बट ने भी पुष्टि की है कि दो से तीन बंदूकधारियों ने पहले गोली चलाई और फिर होटल में दाखिल हो गए। आईजीपी  ने बताया कि हमले के वक्त होटल में कोई भी विदेशी नागरिक मौजूद नहीं था, वहां केवल होटल का स्टाफ था। उन्होंने कहा कि 95 फीसदी होटल को खाली कराया जा चुका है। 

आईजीपी ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि हमलावर एक नाव के जरिये हमला करने आए हों।

फ्रंटियर कॉर्प्स के कर्मियों ने होटल को बंद कर दिया है और किसी को भी उस इलाके के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

ग्वादर में पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल वेस्ट हार्बर रोड पर वेस्ट बे के दक्षिण में कोह-ए-बातिल पहाड़ी पर है। इस पांच सितारा होटल में व्यवसाय और अवकाश के सिलसिले में लोगों का आना जाना लगा रहता है।

यह हमला ग्वादर के उस आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद हुआ है जिसमें ओरमारा के पास पाक नौसेना, वायु सेना और तट रक्षकों के 11 कर्मियों सहित 14 लोगों की जान चली गई थी। 

बता दें कि चीन पाकिस्तान के ग्वादर से ही जिनझियांग तक चीन-पाक आर्थिक गलियारा बना रहा है और इसके लिए अरबों की भारी रकम खर्च कर चुका है।

Web Title: Pakistan: Terrorists attacked 5 star hotel in Gawadar in Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे