पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति के लिए तालिबान के साथ ‘समावेशी’ राजनीतिक समझौते की बात कही

By भाषा | Updated: August 24, 2021 15:04 IST2021-08-24T15:04:19+5:302021-08-24T15:04:19+5:30

Pakistan talks of 'inclusive' political deal with Taliban for peace in Afghanistan | पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति के लिए तालिबान के साथ ‘समावेशी’ राजनीतिक समझौते की बात कही

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति के लिए तालिबान के साथ ‘समावेशी’ राजनीतिक समझौते की बात कही

इस्लामाबाद, 24 अगस्त (एपी) पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद युद्ध से जर्जर देश में शांति और स्थिरता के लिए समावेशी राजनीतिक समझौता सर्वोत्तम मार्ग है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस दिशा में सभी प्रयासों का पूर्ण समर्थन करता है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान की स्थिति पर रूस के विदेश मंत्री सेरगी लावरोव के साथ फोन पर बातचीत में उक्त टिप्पणी की। बयान के अनुसार, कुरैशी ने लावरोव से कहा कि शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बयान के अनुसार, कुरैशी ने अफगानिस्तान में बदलते हालात के कारण पैदा हो रही चुनौतियों पर क्षेत्रीय देशों के साथ सलाह-मशविरा की दिशा में पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों से लावरोव को अवगत कराया। बयान के मुताबिक, कुरैशी ने बताया कि अफगानिस्तान में फंसे विदेशी नागरिकों को वहां से निकालने में पाकिस्तान मदद कर रहा है। कुरैशी के मंगलवार को उज्बेकिस्तान रवाना होने की संभावना है। इस यात्रा के दौरान वह ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ईरान भी जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan talks of 'inclusive' political deal with Taliban for peace in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे