धोखेबाज कहने से पाकिस्तान नाराज, ट्रंप के राजदूत को थमाया समन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 2, 2018 12:05 IST2018-01-02T07:50:46+5:302018-01-02T12:05:53+5:30

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस कदम से पाक सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का करारा जवाब दिया है।

Pakistan summons US ambassador over President Donald Trump tweet, registers protest: Pakistan media | धोखेबाज कहने से पाकिस्तान नाराज, ट्रंप के राजदूत को थमाया समन

धोखेबाज कहने से पाकिस्तान नाराज, ट्रंप के राजदूत को थमाया समन

धोखेबाज और झूठा कहने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनांड ट्रंप से पाकिस्तान नाराज हो गया है। पाक सरकार ने डोनांड ट्रंप के पाक की मदद ना करने को लेकर किए गए ट्वीट पर अमेरिकी राजदूत को समन दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस कदम से पाक सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का करारा जवाब दिया है।

इससे पहले डोनांड ट्रंप ने ट्वीट किया था, "अमेरिका बेवकूफी करते हुए पाकिस्तान को पिछले 15 सालों में 33 अरब डॉलर से ज्यादा की आर्थिक मदद दे चुका है। बदले में उसे झूठ और धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला। पाकिस्तान हमारे नेताओं को बेवकूफ समझता है। हम जिन आतंकवादियों को अफगानिस्तान में खोज रहे थे उन्हें पाकिस्तान ने पनाह दे रखी थी। अब और नहीं!" ट्रंप के बयान से साफ हो गया कि अमेरिका पाकिस्तान को दी जाने वाली 25.5 करोड़ डॉलर (करीब 1600 करोड़ रुपये) की मदद नहीं देगा।"


डोनांड ट्रंप के इस बयान के बाद पाक पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया था, "हम राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट का जल्द जवाब देंगे, इंशाअल्लाह...दुनिया को हम सच बताएंगे...हकीकत और अफसाने के बीच फर्क बताएंगे... ।"


मामले पर वर्तमान पाक रवैये को इसी का जवाब माना जा रहा है। पाक मीडिया के मुताबिक यूएस अंबेस्डर को फिलहाल समन भेज दिया है। 


Web Title: Pakistan summons US ambassador over President Donald Trump tweet, registers protest: Pakistan media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे