वीडियो: पाकिस्तान के सियालकोट में कैंट एरिया में जोरदार धमाके, गोला-बारूद रखने की जगह पर विस्फोट की आशंका

By विनीत कुमार | Updated: March 20, 2022 12:12 IST2022-03-20T11:52:13+5:302022-03-20T12:12:12+5:30

पाकिस्तान के सियालकोट में कई धमाके सुने गए हैं। ये धमाके सियालकोट के कैंट एरिया में हुए हैं। फिलहाल विस्फोट की असल वजह सामने नहीं आ सकी है।

Pakistan Sialkot massive explosion heard in cant area, watch video | वीडियो: पाकिस्तान के सियालकोट में कैंट एरिया में जोरदार धमाके, गोला-बारूद रखने की जगह पर विस्फोट की आशंका

पाकिस्तान के सियालकोट में कैंट एरिया में जोरदार धमाके (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsसियालकोट में कैंट एरिया में एक के बाद एक कई धमाके, आग भी लगी।धमाकों की असल वजह के बारे में अभी ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।बताया जा रहा है कि जहां धमाके हुए, वहां गोला-बारूद स्टोर करके रखे जाते हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तरी शहर सियालकोट में रविवार को एक के बाद एक कई बड़े धमाके सुने गए। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसे पंजाब प्रांत में छावनी क्षेत्र के पास तक सुना गया।

वहीं, द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस पर कई विस्फोट हुए हैं। शुरुआती संकेतों के अनुसार यह धमाका एक गोला बारूद स्टोरेज वाले एरिया में हुआ है। धमाके के बाद आग की ऊंची लपटों को देखा जा सकता था। फिलहाल धमाके की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।'

इससे पहले कल पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने शनिवार को देश के पंजाब प्रांत से अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टीनेंट (एक्यूआईएस) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार करके सरकारी इमारतों और सुरक्षा कर्मियों पर आतंकवादी हमलों को टालने का दावा किया है। 

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने कहा कि आतंकवादियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, हथगोले, डेटोनेटर भी बरामद किए गए। रावलपिंडी और नरोवाल शहरों से एक्यूआईएस के दो आतंकवादियों क्रमश: वकास जकीर और मुहम्मद रहमतुल्ला को गिरफ्तार किया गया है। 

एक्यूआईएस एक इस्लामी आतंकवादी संगठन है जिसका उद्देश्य इस्लामिक देश स्थापित करने के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत, म्यांमार और बांग्लादेश की सरकारों से लड़ना है। अन्य तीन आतंकवादियों - अमीरुल्ला मुजाहिद, आबिद-उर-रहमान और टीटीपी के मुहम्मद जहांगीर को क्रमशः पंजाब के सरगोधा, मुल्तान और खानेवाल जिलों से गिरफ्तार किया गया।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Pakistan Sialkot massive explosion heard in cant area, watch video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे