आतंकवाद को लेकर अमेरिका के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, कहा-गलत बयान को तुरंत सुधारें 

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 24, 2018 13:37 IST2018-08-24T13:37:56+5:302018-08-24T13:37:56+5:30

बताया गया था कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात की और देश में संचालित हो रहे सभी आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

Pakistan says US statement incorrect no mention of terrorists operating in Pakistan in call to Imran Khan | आतंकवाद को लेकर अमेरिका के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, कहा-गलत बयान को तुरंत सुधारें 

आतंकवाद को लेकर अमेरिका के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, कहा-गलत बयान को तुरंत सुधारें 

वाशिंगटन, 24 अगस्तःपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिका विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बीच आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बातचीत होने की सूचनाएं सामने आई थीं, जिसमें अमेरिका की ओर से कहा गया था कि इमरान खान से वहां संचालित हो रहे सभी आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई है। इस पर पाकिस्तान ने सफाई दी है और साफ कहा है कि दोनों नेताओं के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. फैसल मोहम्मद ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर अमेरिका ने गलत बयान जारी किया है। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के संचालन के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है। इसमें तत्काल सुधार होना चाहिए।



बताया गया था कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात की और देश में संचालित हो रहे सभी आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नाउर्ट ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी बातचीत में पोम्पियो ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में पाकिस्तान की अहम भूमिका के बारे में भी चर्चा की। 

उन्होंने बताया था कि पोम्पियो ने पाकिस्तान की सरजमीं पर संचालित हो रहे सभी आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का मुद्दा उठाया और अफगान शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने में उसकी अहम भूमिका पर चर्चा की। इधर, कहा जा रहा है कि पोम्पियो के पांच सितंबर को इस्लामाबाद की यात्रा करने की उम्मीद है। 

Web Title: Pakistan says US statement incorrect no mention of terrorists operating in Pakistan in call to Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे