एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान, आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं करने की चुकानी होगी कीमत 

By अभिषेक पारीक | Updated: June 25, 2021 20:13 IST2021-06-25T20:08:11+5:302021-06-25T20:13:53+5:30

'फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स' (एफएटीएफ) ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों हाफिज सईद और मसूद अजहर पर कार्रवाई करने में विफल रहा है। इसलिए पाकिस्तान को 'ग्रे (संदिग्ध) सूची' में बरकरार रखा जाएगा। 

Pakistan remains on FATFs grey list failing to investigate and prosecute terrorists | एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान, आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं करने की चुकानी होगी कीमत 

इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों पर कार्रवाई में विफल रहा है। पाकिस्तान ने 27 बिंदुओं में से 26 पर काम किया है, लेकिन एक में वह नाकाम रहा है। एफएटीएफ ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार धन शोधन को नहीं रोक सकी है।

धन शोधन और आतंकवाद को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाले संगठनों पर लगाम लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था 'फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स' (एफएटीएफ) ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों हाफिज सईद और मसूद अजहर पर कार्रवाई करने में विफल रहा है। इसलिए पाकिस्तान को 'ग्रे (संदिग्ध) सूची' में बरकरार रखा जाएगा। 

एफएटीएफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपनी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कमियों को दूर करने के लिए काम करना जारी रखना चाहिए। पेरिस स्थित एफएटीएफ के प्रमुख मार्कस प्लेयर ने कहा कि डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

प्लेयर ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान 'इन्क्रीज्ड मॉनिटरिंग लिस्ट' (निगरानी की सूची) में रहेगा जिसे 'ग्रे सूची' के नाम से भी जाना जाता है। 

27 में से 26 बिंदुओं पर कार्रवाई की गई

प्लेयर ने कहा कि पाकिस्तान को 2018 में जिन 27 बिंदुओं पर कार्रवाई करने का लक्ष्य दिया गया, उसमें से 26 पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि एफएटीएफ ने पाकिस्तान से कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई करे। पाकिस्तान में रह रहे इन आतंकवादियों में जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर, लश्कर ए तय्यबा का संस्थापक हाफिज सईद और उसका 'ऑपरेशनल कमांडर' जकीउर रहमान लखवी शामिल है। 

भारत में आतंकी हमलों के जिम्मेदार हैं आतंकी

अजहर, सईद और लखवी, 26/11 मुंबई हमले और 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमलों समेत कई आतंकी वारदातों में शामिल रहे हैं जिसके कारण भारत को उनकी तलाश है। प्लेयर ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार धन शोधन को रोकने में नाकामयाब रही है जिससे भ्रष्टाचार और आतंकवाद का वित्त पोषण होता है। 

Web Title: Pakistan remains on FATFs grey list failing to investigate and prosecute terrorists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे