PAK पीएम शहबाज शरीफ ने की आतंकी बुरहान वानी की तारीफ, कहा- उनका 'वीर संघर्ष' कश्मीरी युवाओं को 'प्रेरणा' देने के लिए जारी है

By मनाली रस्तोगी | Published: July 8, 2022 06:11 PM2022-07-08T18:11:40+5:302022-07-08T18:13:04+5:30

आतंकी बुरहान वानी की छठी बरसी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वानी का 'वीर संघर्ष' 'कश्मीरी युवाओं को प्रेरित करने और उनके पथ प्रज्वलित करने' के लिए जारी है।

Pakistan PM Shehbaz Sharif praises terrorist Burhan Wani | PAK पीएम शहबाज शरीफ ने की आतंकी बुरहान वानी की तारीफ, कहा- उनका 'वीर संघर्ष' कश्मीरी युवाओं को 'प्रेरणा' देने के लिए जारी है

PAK पीएम शहबाज शरीफ ने की आतंकी बुरहान वानी की तारीफ, कहा- उनका 'वीर संघर्ष' कश्मीरी युवाओं को 'प्रेरणा' देने के लिए जारी है

Highlightsपाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी बुरहान वानी की पुण्यतिथि पर एक संदेश पोस्ट किया।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकी बुरहान वानी की छठी बरसी पर उसे को श्रद्धांजलि दी है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी का महिमामंडन किया और जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत पर निशाना साधा। शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वानी का 'वीर संघर्ष' 'कश्मीरी युवाओं को प्रेरित करने और उनके पथ प्रज्वलित करने' के लिए जारी है।" पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी बुरहान वानी की पुण्यतिथि पर एक संदेश पोस्ट किया।

शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय कब्जे वाले बलों ने 2016 में आज ही के दिन बुरहान वानी को शहीद कर दिया था, लेकिन वह IIOJK के लोगों के दिलों और दिमागों में प्रज्वलित स्वतंत्रता की लौ को कभी नहीं बुझा सके। निर्मम और अवैध कब्जे के खिलाफ उनका वीर संघर्ष कश्मीरी युवाओं को प्रेरित करता है और उनका मार्ग प्रशस्त करता है।"

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज प्रतिष्ठित कश्मीरी युवा नेता बुरहान मुजफ्फर वानी की शहादत की छठी वर्षगांठ है...पाकिस्तान की सरकार और लोग बुरहान वानी के जीवन और विरासत को उनके निस्वार्थ योगदान के लिए श्रद्धांजलि देते हैं..." बता दें कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सहित कई प्लेटफार्मों पर कश्मीर विवाद का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के कई प्रयास किए हैं। 

हालांकि, इसे प्रयासों को विश्व समुदाय से मौन प्रतिक्रिया मिली, जिसमें चीन जैसे पाकिस्तान के सहयोगी भी शामिल थे। मगर भारत ने दृढ़ता से कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। नई दिल्ली ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रखा है और कश्मीर में आतंकवाद का स्रोत रहा है।

Web Title: Pakistan PM Shehbaz Sharif praises terrorist Burhan Wani

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे