लोगों को गेहूं का सस्ता आटा दिलाने के लिए अपने कपड़े तक बेच दूंगा: पाक पीएम शहबाज शरीफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2022 13:38 IST2022-05-30T13:38:30+5:302022-05-30T13:38:30+5:30

रविवार को ठाकारा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं अपनी बात दोहराता हूं कि मैं अपने कपड़े बेचूंगा और लोगों को सबसे सस्ता गेहूं का आटा उपलब्ध कराऊंगा।

pakistan pm shehbaz sharif cheapest wheat flour | लोगों को गेहूं का सस्ता आटा दिलाने के लिए अपने कपड़े तक बेच दूंगा: पाक पीएम शहबाज शरीफ

लोगों को गेहूं का सस्ता आटा दिलाने के लिए अपने कपड़े तक बेच दूंगा: पाक पीएम शहबाज शरीफ

Highlightsपाक पीएम ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को चेतावनी दी।अगले 24 घंटों के भीतर 10 किलो गेहूं के आटे के पैकेट की कीमत 400 रुपये तक लाने के लिए कहा।इमरान खान पर निशाना साधा, कहा- उन्होंने देश को अब तक की सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी का तोहफा दिया है। 

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह अगले 24 घंटों के भीतर 10 किलो गेहूं के आटे के पैकेट की कीमत 400 रुपये तक नहीं लाते हैं तो वह अपने कपड़े बेच देंगे और खुद लोगों को सस्ता आटा उपलब्ध कराएं।

रविवार को ठाकारा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपनी बात दोहराता हूं कि मैं अपने कपड़े बेचूंगा और लोगों को सबसे सस्ता गेहूं का आटा उपलब्ध कराऊंगा।

इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को अब तक की सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी का तोहफा दिया है। 

शहबाज ने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की भी निंदा करते हुए कहा कि हालांकि खान ने 50 लाख घर और एक करोड़ नौकरियां प्रदान करने का वादा किया था, लेकिन वह विफल रहे और देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया।

शहबाज ने कहा कि मैं आपके सामने सत्यनिष्ठा से घोषणा करता हूं कि मैं अपना जीवन दे दूंगा लेकिन इस देश को समृद्धि और विकास के पथ पर रखूंगा। बलूचिस्तान चुनावों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि लोगों ने उन पर विश्वास किया और उनके पक्ष में मतदान करने के लिए बाहर आए।

Web Title: pakistan pm shehbaz sharif cheapest wheat flour

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे