पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हुई कोविड-19 के लिए जांच, जानें तक तक आएगी रिपोर्ट

By भाषा | Updated: April 22, 2020 18:54 IST2020-04-22T18:54:32+5:302020-04-22T18:54:32+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ दिन पहले एक जाने-माने समाजसेवी से मुलाकात की थी, जिनमें कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था।

Pakistan PM Imran Khan to get tested for coronavirus | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हुई कोविड-19 के लिए जांच, जानें तक तक आएगी रिपोर्ट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 के लिए जांच हुई। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कोरोना वायरस के लिए जांच कराई।शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने जांच के लिए प्रधानमंत्री से नमूने लिए।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कोरोना वायरस के लिए जांच कराई। कुछ दिन पहले खान ने एक जाने-माने समाजसेवी से मुलाकात की थी जो बाद में इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे। मीडिया की एक खबर के अनुसार शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने जांच के लिए प्रधानमंत्री से नमूने लिए।

जांच रिपोर्ट बुधवार को ही आने की उम्मीद है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अस्पताल के सीईओ डा. फैसल सुल्तान के हवाले से अपनी एक खबर में बताया, ‘‘एक जिम्मेदार प्रधानमंत्री और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मेरी सलाह पर जांच कराने पर सहमत हुए।’’

खान के व्यक्तिगत चिकित्सक सुल्तान ने मंगलवार को मीडिया को बताया था कि खान जांच करायेंगे। उन्होंने कहा था, ‘‘‘प्रधानमंत्री एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कोरोना वायरस के लिए जांच करायेंगे।’’ सूचना सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिवार की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

खान ने दिवंगत समाजसेवी अब्दुल सत्तार एधी के पुत्र और एधी फाउंडेशन के अध्यक्ष फैसल एधी से पिछले सप्ताह मुलाकात की थी और अब फैसल एधी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। इसके बाद खान ने कोरोना वायरस के लिए जांच कराई है।

फैसल एधी के पुत्र साद ने मंगलवार को ‘डॉन’ समाचार पत्र को बताया कि गत 15 अप्रैल को इस्लामाबाद में खान के साथ बैठक के बाद उनके पिता में पिछले सप्ताह इस महामारी के लक्षण दिखने शुरू हुए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस से कुल 17 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है।

कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 9,749 हो गई और संक्रमण के 533 नये मामले सामने आये हैं। इस बीच कोरोना वायरस के कारण अफगानिस्तान में फंसे 92 महिलाओं समेत 492 पाकिस्तानी नागरिक तोरखम सीमा से अपने देश वापस आ गये हैं।

Web Title: Pakistan PM Imran Khan to get tested for coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे