पाकिस्तान: PM इमरान खान बांधों के निर्माण के लिए नागरिकों से चंदा मांग जुटाएँगे 14 अरब डॉलर

By स्वाति सिंह | Published: September 29, 2018 12:08 PM2018-09-29T12:08:12+5:302018-09-29T12:09:49+5:30

अगर प्रधानमंत्री इमरान खान की देश को जल के गंभीर संकट से उभारने की यह कोशिश कामयाब होती है तो यह किकस्टार्टर के मौजूदा रेकार्ड को तोड़ कर 700 गुना ज्यादा रकम जुटाएंगे।

Pakistan PM Imran Khan govt asks people to crowdfund $14 billion for dams | पाकिस्तान: PM इमरान खान बांधों के निर्माण के लिए नागरिकों से चंदा मांग जुटाएँगे 14 अरब डॉलर

पाकिस्तान: PM इमरान खान बांधों के निर्माण के लिए नागरिकों से चंदा मांग जुटाएँगे 14 अरब डॉलर

इस्लामाबाद, 28 सितंबर:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बांधों के लिए आम पाकिस्तानियों से 14 अरब डॉलर की विशाल रकम जुटाना चाहते हैं। इसके लिए वह लोगों की राष्ट्रभक्ति को अपना माध्यम बना रहे हैं। उधर उनके विरोधी इसको अव्यावहारिक कह कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

बता दें कि अगर वह देश को जल के गंभीर संकट से उभारने की यह कोशिश कामयाब होती है तो यह किकस्टार्टर के मौजूदा रेकार्ड को तोड़ कर 700 गुना ज्यादा रकम जुटाएंगे।

आम पाकिस्तानियों ने खान के आग्रह का जवाब गरमजोशी से दिया है, लेकिन अब तक जो रकम जुटाई गई है वह सागर में एक बूंद के मानिंद है।

क्रिकेटर से वजीर ए आजम का लंबा सफर तय करने वाले खान ने इसी माह एक टेलीविजन अपील में लोगों को आगाह किया था, ‘‘हमारे पास बस 30 दिनों का पानी का भंडार है।’’ 

‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के मुताबिक अभी तक सबसे बड़ा ‘किकस्टार्टर’ अभियान ‘पेबल टाइम स्मार्टवाच’ के लिए था जिसने 32 दिन में दो करोड़ डॉलर से कुछ ज्यादा रकम जुटाई थी। 

खान का दावा है कि अगर विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानी एक-एक हजार डॉलर का योगदान करें तो पाकिस्तान के पास बांध बनाने के लिए कोष हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपकी रकम की हिफाजत करूंगा।’’ 

बहरहाल, उनके आलोचक इससे इत्तेफाक नहीं करते। पाकिस्तानी दैनिक ‘डॉन’ के आर्थिक मामलों के वरिष्ठ संवाददाता खलीक कियानी ने कहा, ‘‘आप क्राउडफंडिंग से 14 अरब डॉलर इकट्ठा नहीं कर सकते।’’ 

कियानी ने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसी कोई मिसाल नहीं जिसमें इतनी बड़ी रकम किसी विशाल परियोजना के निर्माण के लिए इकट्ठा की गई हो।’’ 

बहरहाल, भ्रष्टाचार से ग्रस्त पाकिस्तान में ढेर सारे आम लोगों ने ‘‘ईमानदार’’ खान में यकीन जताया है।

इस्लामाबाद के एक दुकानदार मोहम्मद नसीम ने कहा, ‘‘इमरान खान पाई पाई का ख्याल रखेंगे।’’ 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Pakistan PM Imran Khan govt asks people to crowdfund $14 billion for dams

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे