पाकिस्तानः पेशावर में हुआ आत्मघाती बम हमला, ANP नेता समेत 12 लोगों की मौत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 11, 2018 05:27 IST2018-07-11T05:13:15+5:302018-07-11T05:27:34+5:30

पाकिस्तान के पेशावर में याकातूत इलाके में आत्मघाती हमला हुआ है। खबर के अनुसार  मंगलवार रात आत्मघाती बम हमला हुआ। 

pakistan peshawar suicide blast anp leader haroon bilour killed many people injured | पाकिस्तानः पेशावर में हुआ आत्मघाती बम हमला, ANP नेता समेत 12 लोगों की मौत

पाकिस्तानः पेशावर में हुआ आत्मघाती बम हमला, ANP नेता समेत 12 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर में याकातूत इलाके में आत्मघाती हमला हुआ है। खबर के अनुसार  मंगलवार रात आत्मघाती बम हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि  65 लोग घायल हैं।ा 

सभी घायलों को पास केअस्पताल भेजा गया है। फिलगास घटनास्थनल पर राहत एवं बचाव टीम  मौजूद हैं और लोगों को बचाया जा रहा है। वहींस चुनावी बैठक में हुए आत्मघाती विस्फोट में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हारून बिल्लौर सहित कम से कम 14 लोग मारे गए हैं।



 

ये हमला एनपी के कार्यकर्ता और हारून बिल्लौर पार्टी की एक बैठक  के दौरान हुआ। जिस वक्त ये विस्फोट हुाआ उस समय बैठक में 300 से ज्यादा लोग उपस्थित थे। बाकियों का निकाला जा रहा है।

खबरों की मानें तो इसमें हारून बिल्लौर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई है। वहीं, बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने पुष्टि की कि हमले में कम से कम 12 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल हुआ है।

बता दें कि इससे पहले हारून बिल्लौर के पिता बशीर अहमद बिल्लौर भी 2012 में पेशावर में  पार्टी की एक बैठक के दौरान तालिबान के हमलावर द्वारा किए गए आत्मघाती हमले मारे गए थे।

Web Title: pakistan peshawar suicide blast anp leader haroon bilour killed many people injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे