पाकिस्तान की संसद ने गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने वाला विधेयक रोका

By भाषा | Published: October 4, 2019 01:21 PM2019-10-04T13:21:32+5:302019-10-04T13:21:32+5:30

गैर-मुस्लिमों को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनाये जाने संबंधित बिल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के ईसाई सांसद डॉ नवीद आमिर जीवा बुधवार को पेश करना चाहते थे।

Pakistan Parliament Blocks Bill Allowing Non-Muslims to Become Primeminister and President | पाकिस्तान की संसद ने गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने वाला विधेयक रोका

पाकिस्तान की संसद (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के ईसाई सांसद पेश करना चाहते थे विधेयकपाकिस्तान में संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अली मुहम्मद ने प्रस्तावित विधेयक को रोका

पाकिस्तान की संसद ने एक विधेयक को फिलहाल रोक दिया है जिसमें संविधान संशोधन के जरिये गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने का प्रावधान था।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के ईसाई सांसद डॉ नवीद आमिर जीवा बुधवार को विधेयक प्रस्तुत करना चाहते थे। विधेयक के जरिये जीवा चाहते थे कि अनुच्छेद 41 और 91 में संशोधन कर गैर मुस्लिमों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति प्रदान की जाए।

हालांकि संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अली मुहम्मद ने प्रस्तावित विधेयक का विरोध किया। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामिक गणराज्य है जहां केवल एक मुस्लिम ही प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है। दक्षिणपंथी दल जमात-ए-इस्लामी के सदस्य मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली ने इस कदम का स्वागत किया। 

Web Title: Pakistan Parliament Blocks Bill Allowing Non-Muslims to Become Primeminister and President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे