Video: पाकिस्तान के मंत्री की धमकी, अब भारत के साथ नहीं होगी परंपरागत जंग, सीधे होगा परमाणु हमला

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 20, 2020 18:50 IST2020-08-20T18:33:58+5:302020-08-20T18:50:37+5:30

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं।

Pakistan minister Sheikh Rashid Ahmed says no more unconventional war with India, direct nuclear attack | Video: पाकिस्तान के मंत्री की धमकी, अब भारत के साथ नहीं होगी परंपरागत जंग, सीधे होगा परमाणु हमला

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद (फाइल फोटो)

Highlightsशेख रशीद अहमद ने कहा है कि भारत में मुस्लिमों को सताया जा रहा है। भारत के मुस्लिम हर दिन पाकिस्तान के लिए दुआ करते हैं। शेख रशीद अहमद ने कहा, इस वक्त पाकिस्तान को चीन के साथ ही खड़ा होना चाहिए। 

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। शेख रशीद अहमद ने कहा है कि भारत के साथ अब कोई परंपरागत जंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब भारत पर सीधे परमाणु हमला होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के तनाव पर शेख रशीद अहमद ने कहा, पाकिस्तान ने अपना हथियार तैयार रखा हुआ है और अगर भारत हमला करता है तो पारंपरिक युद्ध नहीं होगा, सीधे परमाणु हमला होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि इस वक्त हमें चीन का साथ देना है। 

एक इंटरव्यू में रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा, 'अगर इस बार पाकिस्तान पर भारत ने हमला किया तो कन्वेन्शन वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी। यह खूनी और आखिरी जंग होगी और ऐटमी जंग होगी। हमारा हथियार कैलकुलेटेड, छोटा, परफेक्ट और निशाने पर है। असम तक टारगेट कर सकता है। पाकिस्तान के पास कन्वेन्शन जंग की गुंजाइश कम है।'

इसपर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने फिर से कहा, हां पाकिस्तान भारत में ऐटमी हमला करेगा। हमने अपना हथियार तैयार रखा है। हमने इस तरीके से हमला प्लान किया है, जिसमें भारत के मुसलमानों को कोई नुकसान ना पहुंचे और वह असम तक टारगेट करेगा। 

शेख रशीद अहमद ने यह भी कहा है कि भारत में मुस्लिमों को सताया जा रहा है। भारत के मुस्लिम हर दिन पाकिस्तान के लिए दुआ करते हैं। 

उन्होंने कहा, आज चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है जबकि अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक बना रहा है। ऐसे में इस वक्त पाकिस्तान को चीन के साथ ही खड़ा होना चाहिए। 

Web Title: Pakistan minister Sheikh Rashid Ahmed says no more unconventional war with India, direct nuclear attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे