Coronavirus Lockdown: पाकिस्तान में पुलिस ने नमाज करने से रोका तो भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, वीडियो हुआ वायरल

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 4, 2020 10:39 IST2020-04-04T10:33:56+5:302020-04-04T10:39:40+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2,500 के करीब पहुंच गए। इसी बीच पाकिस्तान की राजधानी कराची से दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को दौड़ा दिया और हाथ लगे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की।  

Pakistan: Lockdown in Karachi, crowd attacked police when they stopped Namaz | Coronavirus Lockdown: पाकिस्तान में पुलिस ने नमाज करने से रोका तो भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान: कराची में भीड़ ने पुलिस पर किया हमला!

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान भी है लॉकडाउन। पाकिस्तान की राजधानी कराची से दो वीडियो सामने आए हैं।

कराची:कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे विश्व में भयानक तबाही में मचाई है। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। इसी बीच पाकिस्तान की राजधानी कराची से दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को दौड़ा दिया और हाथ लगे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की। दरअसल, लॉकडाउन होने के बावजूद लोग शुक्रवार (3 अप्रैल) को बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकले। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी और भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को दौड़ा लिया।

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में यह सुना जा सकता है कि पहले भीड़ कैसे चिल्ला रही है कि मारो मत, लेकिन फिर भी कुछ अराजक तत्व रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कैसे भीड़ के बीच में पुलिसकर्मी फंस गए हैं। इन पुलिसकर्मियों को बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने पकड़ रखा है, जबकि इसी भीड़ में कुछ लोग कह रहे हैं कि 'मारो नहीं'। हालांकि, दूसरी वीडियो में भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को दौड़ा लिया और हाथ आए पुलिसवालों को पीट दिया। आपको बता दें कि कोरोना वायरस का असर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में असर सबसे ज्यादा है। पाकिस्तान में कोविड-19 (COVID-19) के कारण अब तक 2,458 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 783 मामले सिंध के हैं।

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2,500 के करीब पहुंच गए। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी यकीन से नहीं कह सकता है कि कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी। इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से निर्माण क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर पैकेज की घोषणा की। उन्होंने इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने तय किया है कि इस वर्ष के दौरान निर्माण क्षेत्र में निवेश करने वालों से उनकी आय के स्रोत के बारे में नहीं पूछा जाएगा।’’ उन्होंने निर्माण क्षेत्र के आधार पर एक निश्चित कर व्यवस्था की घोषणा की और अपने ‘नया पाकिस्तान हाउसिंग’ परियोजना में निवेश के लिए 90 प्रतिशत कर कटौती की पेशकश की। परियोजना का मकसद गरीबों के लिए घर बनाना है। खान ने सीमेंट और स्टील को छोड़कर, निर्माण के कई क्षेत्रों पर बकाया कर वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने लोगों द्वारा आवास इकाइयों की बिक्री पर पूंजीगत लाभ कर भी माफ कर दिया।

Web Title: Pakistan: Lockdown in Karachi, crowd attacked police when they stopped Namaz

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे