पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2019 13:04 IST2019-08-31T13:04:39+5:302019-08-31T13:04:39+5:30

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक अरशद मलिक ने प्रधानमंत्री के वित्त सलाहकार डॉ अब्दुल हफीज शेख से शुक्रवार को मुलाकात के बाद ये ऐलान किया।

Pakistan International Airlines laid off nearly 1,000 ‘surplus’ employees | पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला!

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला!

Highlightsपीआईए लागत कम करने के लिए करीब 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को पीआईए मैनेजमेंट के साथ बैठक की थी।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने करीब एक हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। परिचालन खर्च कम करने के लिए कंपनी ने और भी कई बड़े कदम उठाए हैं। पीआईए के अध्यक्ष और सीईए अरशद मलिक ने ये जानकारी दी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक अरशद मलिक ने प्रधानमंत्री के वित्त सलाहकार डॉ अब्दुल हफीज शेख से शुक्रवार को मुलाकात के बाद ये ऐलान किया।

रिपोर्ट के मुताबिक पीआईए की परिचालन लागत कम करने और मुनाफा बढ़ाने के लिए कंपनी ने कई बड़े कदम उठाए हैं। डॉ शेख ने पीआईए को अपने एसेट्स के इस्तेमाल और राजस्व बढ़ाने पर ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से पीआईए प्रबंधन के साथ है।

अरशद मलिक ने बताया कि पीआईए लागत कम करने के लिए करीब 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को पीआईए मैनेजमेंट के साथ बैठक की थी। इसमें सभी संभावित मदद, बिजनेस प्लान, मांगों और मुद्दों पर बात की गई। इमरान खान ने पीआईए के सीईए को निर्देश दिए कि उड़ान सेवाओं में ध्यान दिया जाए। इस साल दो छोटे विमान पीआईए के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है।

Web Title: Pakistan International Airlines laid off nearly 1,000 ‘surplus’ employees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे