पाकिस्तान में बलात्कार की घटनाओं पर उबाल, इमरान खान बोले- दोषियों के लिए सरेआम फांसी, रासायनिक बंध्याकरण जरूरी

By विनीत कुमार | Updated: September 15, 2020 12:49 IST2020-09-15T12:49:26+5:302020-09-15T12:49:26+5:30

पाकिस्तान में हाल में एक विदेश महिला से गैंग रेप का मामला सामने आने के बाद इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दोषियों को चौक पर लटका देना चाहिए या फिर उनका रासायनिक बंध्याकरण करना चाहिए।

Pakistan Imran khan call for chemical castration and public hangings for rape crimes | पाकिस्तान में बलात्कार की घटनाओं पर उबाल, इमरान खान बोले- दोषियों के लिए सरेआम फांसी, रासायनिक बंध्याकरण जरूरी

बलात्कार के दोषियों के लिए सरेआम फांसी, रासायनिक बंध्याकरण जरूरी: इमरान खान (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में रेप की वारदात पर इमरान खान ने सजा के तौर पर सरेआम फांसी और रासायनिक बंध्याकरण का किया समर्थनलाहौर में एक विदेशी महिला के साथ रेप की घटना के बाद इन दिनों पाकिस्तान में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि बलात्कार के दोषियों को रासायनिक बंध्याकरण कर सजा देनी चाहिए। हाल में पाकिस्ताम में एक विदेश महिला के साथ गैंग रेप के बाद इमरान खान की सरकार आलोचनाओं के घेरे में है। पाकिस्तान में भी लोग सड़कों पर हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन प्रदर्शनों में सैकड़ों महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं।

विदेशी महिला के साथ बलात्कार की घटना लाहौर में हुई थी। लोगों की नाराजगी एक पुलिस अधिकारी के बयान के बाद से भी और बढ़ी हुई है। इस अधिकारी ने पीड़िता पर ही सवाल उठाते हुए पूछा था कि वो अकेले बिना किसी पुरुष साथी के रात में सड़कों पर ड्राइविंग के लिए क्यों निकल गई थी।

'सरेआम फांसी और रासायनिक बंध्याकरण से मिले सजा'

इमरान खान से जब एक टीवी इंटरव्यू में इन घटनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विभत्स सेक्स क्राइम को अंजाम देने वाले लोगों को सरेआम फांसी देनी चाहिए। हालांकि, साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि इससे कुछ साझेदार देशों जैसे यूरोपियन यूनियन वगैरह के साथ व्यापारिक डील पर असर पड़ सकता है जो मृत्युदंड का विरोध करते हैं। 

पाकिस्तान के न्यूज चैनल 92 से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रासायनिक बंध्याकरण किया जाना चाहिए। मैंने पढ़ा है कि ये कई देशों में हो रहा है।' 

उन्होंने कहा, 'जिस तरह मर्डर के जुर्म के अलग-अलग ग्रेड किए जाते हैं। इसे भी ग्रेड की तरह अलग-अलग करना चाहिए और पहले ग्रेड के बलात्कार के जुर्म के लिए रासायनिक बंध्याकरण होना चाहिए।'

बता दें कि पाकिस्तान में विदेश महिला के साथ रेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी शफकत अली को गिरफ्तार किया है। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजडर ने शफकत की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर जानकारी दी, 'उसका डीएनए मैच हो हो गया है कि उसने जुर्म भी कबूल किया है।'

पाकिस्तान की पुलिस के अनुसार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी कोशिशें जारी हैं। बता दें कि विदेशी महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दो लुटेरों ने उससे उसके बच्चों के सामने बंदूक के बल पर बलात्कार किया। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उससे बलात्कार उस समय किया गया जब वह राजमार्ग पर अपनी कार खराब होने के बाद मदद के लिए इंतजार कर रही थी।

Web Title: Pakistan Imran khan call for chemical castration and public hangings for rape crimes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे