पाकिस्तान : बस-वैन के बीच जबरदस्त टक्कर, 13 लोगों की झुलसकर मौत
By भाषा | Updated: November 30, 2020 18:14 IST2020-11-30T18:14:00+5:302020-11-30T18:14:00+5:30

पाकिस्तान : बस-वैन के बीच जबरदस्त टक्कर, 13 लोगों की झुलसकर मौत
लाहौर, 30 नवंबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को बस और वैन के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर के बाद वैन में आग लग गई, जिसमें 13 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो हुए।
यह दुर्घटना लाहौर से करीब 75 किलोमीटर दूर नारंग मंडी के कलाखटाई रोड पर हुई।
बचावकर्मियों के मुताबिक, कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते वैन की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा, '' टक्कर होने के बाद वैन पूरी तरह जल गई। बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।''
उन्होंने कहा कि 13 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई जबकि घायल हुए अन्य 17 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि बस से टक्कर होने पर वैन के गैस सिलेंडर में धमाका हो गया और आग लग गई।
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।