पाकिस्तान सरकार जनरल बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए बदलेगी कानून, संसद में विधेयक को मिली मंजूरी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 13:17 IST2020-01-07T13:17:34+5:302020-01-07T13:17:34+5:30
रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने मीडिया को बताया कि नेशनल असेंबली की रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों तथा ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ा कर 64 वर्ष तक करने संबंधी तीन विधेयकों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।

पाकिस्तान सरकार जनरल बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए बदलेगी कानून, संसद में विधेयक को मिली मंजूरी
पाकिस्तान सरकार सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार देने के लिए सोमवार को एक क़ानून को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गई। इससे पहले संसदीय समिति ने सेना प्रमुखों के कार्यकाल से जुड़े विधेयकों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी थी।
रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने मीडिया को बताया कि नेशनल असेंबली की रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों तथा ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ा कर 64 वर्ष तक करने संबंधी तीन विधेयकों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।
मंत्री ने कहा, ‘‘निकाय ने संशोधनों को सर्वसम्मति से पारित किया । मैं पूरे देश और विपक्षी दलों को बधाई देता हूं।’’