पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने हिंदू मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 3.48 करोड़ रुपये जारी किए

By भाषा | Published: April 9, 2021 04:24 PM2021-04-09T16:24:41+5:302021-04-09T16:24:41+5:30

Pakistan: Government of Khyber Pakhtunkhwa released Rs 3.48 crore for reconstruction of Hindu temple | पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने हिंदू मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 3.48 करोड़ रुपये जारी किए

पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने हिंदू मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 3.48 करोड़ रुपये जारी किए

पेशावर, नौ अप्रैल पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय सरकार ने पिछले वर्ष दिसंबर में कुछ स्थानीय मौलाना और कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी उलेमा-ए-इस्लामी के सदस्यों के नेतृत्व में भीड़ द्वारा तोड़े गए हिंदू मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 3.48 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

प्रांतीय सरकार श्री परमहंस जी महाराज की समाधि के पुनर्निर्माण के लिए औकाफ विभाग को 3,48,29,000 रुपये देगी। खैबर पख्तूनख्वा के कारक जिले के टेरी गांव में पिछले वर्ष 30 दिसंबर को श्री परमहंस जी महाराज की समाधि तोड़ दी गई थी।

एक सदी से अधिक पुराने मंदिर और पास में स्थित समाधि पर हमले की मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के नेताओं ने कड़ी आलोचना की थी, जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने इसके फिर से निर्माण का आदेश दिया था। अदालत ने प्रांतीय सरकार को निर्देश दिया कि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

खैबर पख्तूनख्वा में हिंदू समुदाय ने पिछले महीने मंदिर तोड़ने वाली भीड़ को माफ करने का फैसला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: Government of Khyber Pakhtunkhwa released Rs 3.48 crore for reconstruction of Hindu temple

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे