पाकिस्तान ने मानवीय सहायता के तौर पर अफगानिस्तान को 1,800 मीट्रिक टन गेहूं दिया

By भाषा | Updated: December 30, 2021 20:54 IST2021-12-30T20:54:20+5:302021-12-30T20:54:20+5:30

Pakistan gave 1,800 metric tonnes of wheat to Afghanistan as humanitarian aid | पाकिस्तान ने मानवीय सहायता के तौर पर अफगानिस्तान को 1,800 मीट्रिक टन गेहूं दिया

पाकिस्तान ने मानवीय सहायता के तौर पर अफगानिस्तान को 1,800 मीट्रिक टन गेहूं दिया

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर पाकिस्तान सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके मानवीय सहायता पैकेज के तहत 1,800 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप युद्धग्रस्त पड़ोसी देश अफगानिस्तान पहुंच गई है।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री के विशेष सहायक शहजाद अरबाब ने 1800 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप अफगान पक्ष को सौंपी।"

विदेश कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान के लिए पांच अरब पाकिस्तानी रुपये के मानवीय पैकेज की घोषणा की थी जिसमें 50,000 मीट्रिक टन गेहूं, आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति भी शामिल हैं।

अफगानिस्तान को भेजे जाने वाले गेहूं के पारगमन को लेकर पाकिस्तान और भारत के एक सौदे को अंतिम रूप देने की दिशा में बढ़ने के बाद यह खेप भेजी गयी है।

भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान सरकार को अफगान ठेकेदारों और ट्रक ड्राइवरों की एक सूची सौंपी जो मानवीय सहायता के तौर पर 50,000 मीट्रिक टन गेहूं की भारतीय खेप अफगानिस्तान पहुंचाएंगे।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की एक खबर के अनुसार दोनों देश तौर-तरीकों पर सहमत हो गए हैं और पाकिस्तान द्वारा अफगान ठेकेदारों और ड्राइवरों की सूची को मंजूरी मिलने के बाद गेहूं का लदान शुरू हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan gave 1,800 metric tonnes of wheat to Afghanistan as humanitarian aid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे