Pakistan Election 2024: 265 सीटों में से 12 पर नतीजे घोषित, वोटों की गिनती जारी, इमरान खान और नवाज शरीफ के बीच चल रहा है कड़ा मुकाबला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 9, 2024 10:27 AM2024-02-09T10:27:39+5:302024-02-09T10:32:09+5:30

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के 265 सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब मतगणना जारी है। अभी तक 12 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जिसमें इमरान खान और नवाज शरीफ के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।

Pakistan Election 2024: Results declared on only 12 out of 265 seats, counting of votes continues, tough contest going on between Imran Khan and Nawaz Sharif | Pakistan Election 2024: 265 सीटों में से 12 पर नतीजे घोषित, वोटों की गिनती जारी, इमरान खान और नवाज शरीफ के बीच चल रहा है कड़ा मुकाबला

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान की नेशनल असेंबली के 265 सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब मतगणना जारी है12 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, इमरान खान और नवाज शरीफ के बीच कड़ी टक्कर चल रही हैइमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पंजाब में नवाज शरीफ की पार्टी को चुनौती दे रही है

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए बीते गुरुवार को हुए देशभर में वोटिंग के बाद अब मतों की गिनती जारी है। जानकारी के मुताबिक नेशनल असेंबली की कुल 265 सीटों में से अभी कर 12 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। वोटों की गिनती लगातार जारी है और सत्ता के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों इमरान खान और नवाज शरीफ के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार जेल में बंद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पंजाब के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं, जो सीधे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन को उसके गढ़ में चुनौती दे रहे हैं।

अब के घोषित कुल 12 सीटों में से पांच सीटें इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों ने जीती हैं, जबकि चार सीटें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) के खाते में गई है। वहीं तीन सीटें दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने जीत ली है।

पाकिस्तान में बीते गुरुवार को 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। मतदान के बाद शुक्रवार की सुबह वोटों की गिनती शुरू हुई और मतगणना के एक घंटे बितने के बाद अलग-अलग मतदान केंद्रों से नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

मालूम हो कि बीते गुरुवार को मतदान के दौरान डेरा इस्माइल खान जिले में हुए आतंकी हमले में कम से कम पांच पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। मतदान के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थीं।

नेशनल असेंबली की कुल मिलाकर, 336 सीटों में से 266 सीटों पर चुनाव हो रहा है। लेकिन बाजौर में हुए आतंकी हमले में एक उम्मीदवार की मौत के बाद उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। इस चुनाव के संबंध में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शुक्रवार को कहा कि "अभूतपूर्व मतदान" ने पूरी व्यवस्था को स्तब्ध कर दिया है। इसलिए चुनाव परिणामों को "बदलने" के प्रयास किए जा रहे हैं।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाया कि वो "ऐतिहासिक" जीत की ओर बढ़ रही है, जिसके कारण कुछ लोग डर गये हैं और चुनाव परिणाम रोके जा रहे हैं। पार्टी ने शुक्रवार को कहा, "तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने ऐतिहासिक मतदान से पूरे सिस्टम को हैरान और चिंतित कर दिया है। तहरीक-ए-इंसाफ की ऐतिहासिक जीत के डर से अब परिणाम रोक रहे हैं।"

Web Title: Pakistan Election 2024: Results declared on only 12 out of 265 seats, counting of votes continues, tough contest going on between Imran Khan and Nawaz Sharif

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे