मस्जिद पर हमले को लेकर बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ- भारत में भी नहीं मारे गए उपासक

By मनाली रस्तोगी | Published: February 1, 2023 10:23 AM2023-02-01T10:23:58+5:302023-02-01T10:24:57+5:30

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पेशावर में एक मस्जिद के अंदर घातक आत्मघाती बम विस्फोट के बाद की गई टिप्पणी में कहा कि भारत में भी प्रार्थना के दौरान उपासक नहीं मारे गए।

Pakistan defence minister Khawaja Asif on mosque blast worshippers not killed even in India | मस्जिद पर हमले को लेकर बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ- भारत में भी नहीं मारे गए उपासक

मस्जिद पर हमले को लेकर बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ- भारत में भी नहीं मारे गए उपासक

Highlightsहमले में 100 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।अफगानिस्तान पर रूस के आक्रमण का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका को 'किराए पर' अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी।आसिफ ने कहा कि यहां तक ​​कि भारत या इजरायल में भी नमाजियों को नमाज के दौरान नहीं मारा गया, लेकिन ये पाकिस्तान में हुआ।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पेशावर में एक मस्जिद के अंदर घातक आत्मघाती बम विस्फोट के बाद की गई टिप्पणी में कहा कि भारत में भी प्रार्थना के दौरान उपासक नहीं मारे गए। हमले में 100 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में आसिफ ने कहा, "यहां तक ​​कि भारत या इजरायल में भी नमाजियों को नमाज के दौरान नहीं मारा गया, लेकिन ये पाकिस्तान में हुआ।"

उन्होंने कहा, "यह युद्ध पीपीपी के कार्यकाल में स्वात से शुरू हुआ और पीएमएल-एन के पिछले कार्यकाल में समाप्त हुआ और कराची से स्वात तक देश में शांति स्थापित हुई। लेकिन अगर आपको डेढ़ या दो साल पहले याद हो हमें इसी हॉल में दो, तीन बार एक ब्रीफिंग दी गई थी जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि इन लोगों के खिलाफ बातचीत की जा सकती है और उन्हें शांति की ओर लाया जा सकता है।"

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जोर देकर कहा, "लेकिन यह एक त्रासदी है जहां हमें उसी संकल्प और एकता की आवश्यकता है जो 2011-2012 में व्यक्त की गई थी। मैं लंबी बात नहीं करूंगा लेकिन संक्षेप में कहूंगा कि शुरू में हमने आतंकवाद के बीज बोए थे।" अफगानिस्तान पर रूस के आक्रमण का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका को 'किराए पर' अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी।

अपनी बात को जारी रखते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा, "उस समय जनरल जिया शासक थे अमेरिका के साथ किया गया समझौता आठ से नौ साल तक चला जिसके बाद अमेरिका इस बात का जश्न मनाते हुए वॉशिंगटन वापस चला गया कि रूस हार गया था।"

Web Title: Pakistan defence minister Khawaja Asif on mosque blast worshippers not killed even in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे