पाकिस्तान की अदालत ने टिकटॉक पर लगा प्रतिबंध हटाया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:19 IST2021-07-02T18:19:05+5:302021-07-02T18:19:05+5:30

Pakistan court lifts ban on Tiktok | पाकिस्तान की अदालत ने टिकटॉक पर लगा प्रतिबंध हटाया

पाकिस्तान की अदालत ने टिकटॉक पर लगा प्रतिबंध हटाया

सज्जाद हुसैन

इस्लामाबाद, दो जुलाई पाकिस्तान की अदालत ने वीडियो साझा करने वाले प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर लगा प्रतिबंध शुक्रवार को वापस ले लिया। अदालत ने देश में अनैतिकता फैलाने के आरोप में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सिंध उच्च न्यायालय ने नागरिकों द्वारा टिकटॉक के खिलाफ ‘‘अनैतिकता और अश्लीलता’’ फैलाने की शिकायत मिलने पर 28 जून को पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) से कहा था कि वह चीनी ऐप को निलंबित कर दे।

प्राधिकरण ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि उसने ऐप के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन वह अदालत से फैसले की समीक्षा करने और सेवाएं बहाल करने का अनुरोध करते हैं।

अदालत ने प्रतिबंध हटाने की अर्जी स्वीकार करते हुए प्राधिकरण से कहा कि वह अवेदनकर्ता के अनुरोध पर प्रक्रिया तेज करे और पांच जुलाई तक आदेश जारी करे।

प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने अदालत को आश्वासन दिया कि ‘‘आपत्तिजनक सामग्री’’ हटाने संबंधी अपील पर अदालत द्वारा दी गई बाद की तारीख में फैसला होगा।

अदालत इस मामले पर अगली सुनवाई सोमवार को करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan court lifts ban on Tiktok

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे