पाकिस्तान: नवाज शरीफ को मिली आठ हफ्तों की जमानत, बीमारी के चलते हालत है एकदम नाजुक

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 29, 2019 17:33 IST2019-10-29T17:27:30+5:302019-10-29T17:33:22+5:30

2017 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टचार के मामले में लिप्त पाए जाने पर नवाज शरीफ को राजनीति के लिए अयोग्य माना था और एक मामले में उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई थी।

Pakistan Court grants bail to former PM Nawaz Sharif for 8 weeks on medical ground | पाकिस्तान: नवाज शरीफ को मिली आठ हफ्तों की जमानत, बीमारी के चलते हालत है एकदम नाजुक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत नाजुक बताई जा रही है। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आठ हफ्तों के लिए जमानत दे दी।नवाज शरीफ की हालत नाजुक चल रही है, इसी के मद्देनजर उन्हें जमानत दी गई है। नवाज शरीफ को अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में जमानत दी गई है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आठ हफ्तों के लिए जमानत दे दी। नवाज शरीफ की हालत नाजुक चल रही है, इसी के मद्देनजर उन्हें जमानत दी गई है। नवाज शरीफ को अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में जमानत दी गई है।

2017 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टचार के मामले में लिप्त पाए जाने पर नवाज शरीफ को राजनीति के लिए अयोग्य माना था और एक मामले में उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, नवाज शरीफ ने कहा था कि उनके खिलाफ लगे आरोप बेबुनियाद हैं और मुल्क के ताकतवर लोगों ने अपने हितों के चलते उन्हें निशाना बनाया है, जिसका खामियाजा वह भुगत रहे हैं। 

बता दें कि मंगलवार को ही खबर आई कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज की हालत एकदम नाजुक चल रही है और वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। नवाज शरीफ के निजी डॉक्टर अदनान खान ने ट्वीट कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी। 



अदनान खान ने ट्वीट किया, ''पूर्व प्रधानमंत्री  नवाज शरीफ, गंभीर रूप से बीमार हैं. अपनी सेहत और जीवन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।''

खान ने आगे लिखा, ''मामूली दिल के दौरे के अलावा शरीफ की प्लेटलेट कम है, किडनी खराब होने के कारण दोनों और जटिल हो रहे हैं।'' 

शरीफ के निजी फिजीशियन के मुताबिक, पूर्व पीएम की हालत एकदम नाजुक और जोखिमभरी है। 

69 वर्षीय नवाज शरीफ को पिछले हफ्ते अस्पताल में उस वक्त भर्ती कराया गया था जब उनका ब्लड प्लेटलेट काउंट खतरनाक स्तर तक गिर गया था।

Web Title: Pakistan Court grants bail to former PM Nawaz Sharif for 8 weeks on medical ground

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे