पाकिस्तान में कोरोना वायरस रोधी इकाई प्रमुख के संक्रमित होने की पुष्टि हुई

By भाषा | Updated: December 19, 2020 16:01 IST2020-12-19T16:01:48+5:302020-12-19T16:01:48+5:30

Pakistan Corona Virus unit chief confirmed to be infected | पाकिस्तान में कोरोना वायरस रोधी इकाई प्रमुख के संक्रमित होने की पुष्टि हुई

पाकिस्तान में कोरोना वायरस रोधी इकाई प्रमुख के संक्रमित होने की पुष्टि हुई

इस्लामाबाद, 19 दिसंबर पाकिस्तान के योजना मंत्री और देश में कोरोना वायरस रोधी इकाई के प्रमुख कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।

योजना विकास एवं विशेष पहल मंत्री असद उमर ने शुक्रवार की रात ट्वीट किया, ‘‘अभी-अभी कोविड-19 की मेरी जांच रिपोर्ट आई है और इसमें संक्रमण की पुष्टि की गई है। घर पर ही पृथक रहूंगा। ’’

उमर ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले नेताओं की सूची में अब उनका नाम भी जुड़ गया है। अब तक संक्रमित हुए प्रमुख लोगों में नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी शामिल हैं।

इस बीच, पाकिस्तान में शनिवार को संक्रमण के 3,179 नये मामले सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,54,673 पहुंच गई।

वहीं, 87 और संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 9,250 हो गई है। कम से कम 2,486 मरीजों की हालत नाजुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan Corona Virus unit chief confirmed to be infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे