पाकिस्तानः प्रधानमंत्री इमरान के करीबी और पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार ने दिया इस्तीफा, ये होंगे नए मुख्यमंत्री

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 28, 2022 20:17 IST2022-03-28T19:43:12+5:302022-03-28T20:17:43+5:30

पाकिस्तानी संसद (नेशनल असेंबली) के सचिवालय के समक्ष विपक्षी दलों ने गत आठ मार्च को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था।

Pakistan cm of Punjab Usman Buzdar tendered resignation no confidence motion pmlq chaudhry pervez elahi new cm Pakistan media | पाकिस्तानः प्रधानमंत्री इमरान के करीबी और पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार ने दिया इस्तीफा, ये होंगे नए मुख्यमंत्री

विपक्ष ने एक प्रार्थनापत्र पेश करके विधानसभा सत्र के लिए अनुरोध किया है ताकि वह अविश्वास प्रस्ताव को सदन में रख सकें।

Highlightsदेश में बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट के लिए जिम्मेदार है।पीटीआई सरकार की संभावित योजना को पहले ही विफल कर दिया जाए।52 वर्षीय बुजदार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव सौंपा जिसमें 127 विधायकों के हस्ताक्षर हैं।

लाहौरः पाकिस्तान में विपक्षी दल ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान के करीबी और पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। इसके बाद उस्मान बुजदार ने इस्तीफा दे दिया। पीएमएल क्यू के चौधरी परवेज इलाही नए मुख्यमंत्री होंगे। पाक मीडिया ने जानकारी दी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सोमवार को कहा कि वह अपने साझेदार पीएमएल-क्यू के नेता चौधरी परवेज इलाही का पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के उम्मीदवार के तौर समर्थन करेगी ताकि पीएमएल-क्यू नेशनल असेंबली में उसके खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान करे।

प्रधानमंत्री के राजनीतिक संवाद में सहयोगी शहबाज गिल ने ट्वीट कर यह घोषणा की। उन्होंने उर्दू में ट्वीट किया ‘‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ(पीटीआई) चौधरी परवेज इलाही का मुख्यमंत्री (पंजाब) पद के लिए समर्थन करेगी और पीएमएल-क्यू ने संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का समर्थन करने की घोषणा की है।’’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री फार्रुख हबीब ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इलाही को इस पद के लिए नामित किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- कायदे (पीएमएल-क्यू) नेता मूनिस इलाही ने पुष्टि की है कि इलाही ने इस पद के लिए उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के करीबी और उनके द्वारा ही पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर चुने गए उस्मान बुजदर ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: Pakistan cm of Punjab Usman Buzdar tendered resignation no confidence motion pmlq chaudhry pervez elahi new cm Pakistan media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे