पाकिस्तान में वीडियो बना रही महिला टिकटॉकर पर भीड़ ने किया हमला, कपड़े फाड़े, वीडियो आया सामने

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 18, 2021 10:15 IST2021-08-18T09:43:37+5:302021-08-18T10:15:48+5:30

पाकिस्तान की आजादी के दिन वहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक महिला टिकटॉकर और उसके दोस्तों के साथ बदसलूकी और उनके चीजें भी चोरी कर ली । यही नहीं उन्होंने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए ।

pakistan clothes of woman tiktoker torn companinons assaulted by hundreds on independence day | पाकिस्तान में वीडियो बना रही महिला टिकटॉकर पर भीड़ ने किया हमला, कपड़े फाड़े, वीडियो आया सामने

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपाकिस्तान टिकटॉकर के साथ भीड़ ने की बदसलूकी लोगों ने महिला के कपड़े फाड़े और हवा में भी उछाला महिला ने लॉरी अड्डा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक महिला ने बताया कि शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बनाते वक्त सैकड़ों लोगों ने उसके साथ बदत्तमीजी की और उसके कपड़े फाड़ दिए, उसे उठाकर हवा में भी उछाला गया । पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है । 

दोस्तों के साथ वीडियो बना रही थी महिला 

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में टिकटॉकर महिला ने लॉरी अड्डा पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में शिकायत की है कि वह जब छह अपने दोस्तों  के साथ मीनार-ए-पाकिस्तान पर  एक वीडियो बना रही थी । तभी करीब 300 से 400 लोगों ने उन पर हमला कर दिया । महिला ने बताया कि भीड़ से बचने के कई प्रयास करने के बावजूद भी उन्हें उस भीड़ से बचने का कोई मौका नहीं मिला । टिकटॉकर ने कहा कि "भीड़ बहुत बड़ी थी और लोग बाड़े को लांघ रहे थे और हमारी ओर आ रहे थे। लोग मुझे धक्का दे रहे थे और लोग मुझे इतनी जोर से खींच रहे थे  कि उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए । कई लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ बहुत अधिक थी और वे मुझे अंदर हवा में फेंकते रहे । उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों ने हमपर हिंसक महला किया । 

लोगों ने उनके सामान चोरी कर लिए

शहर के ग्रेटर इकबाल पार्क में समूह पर हमला करने और उनसे चोरी करने के आरोप में सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगलवार को लाहौर पुलिस में मामला दर्ज किया गया । रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी अंगूठी और झुमके जबरन छिने गए, उसके एक साथी का मोबाइल फोन, उसका पहचान पत्र और 15,000 रुपये छीन लिए गए।

लाहौर डीआईजी ऑपरेशंस साजिद कियानी ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को घटना में शामिल संदिग्धों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है । उन्होंने कहा, "महिलाओं के सम्मान का हनन करने वाले और उन्हें परेशान करने वाले लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वहीं सोशल मीडिया पर लोगों  वीडियो देखकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं ।  आपको बता दें कि चीनी ऐप टिकटॉक को पाकिस्तान में अपने प्लेटफॉर्म पर कथित रूप से अनुचित सामग्री पेश न करने ककी बात कही गई है । 
 

Web Title: pakistan clothes of woman tiktoker torn companinons assaulted by hundreds on independence day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे