उभरते सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान-चीन के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता : पीएएफ प्रमुख

By भाषा | Updated: December 24, 2020 18:39 IST2020-12-24T18:39:06+5:302020-12-24T18:39:06+5:30

Pakistan-China need comprehensive cooperation in emerging security scenario: PAF chief | उभरते सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान-चीन के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता : पीएएफ प्रमुख

उभरते सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान-चीन के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता : पीएएफ प्रमुख

इस्लामाबाद, 24 दिसंबर पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख मुजाहिद अनवर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उभरते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान और चीन के सशस्त्र बलों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है।

उन्होंने यह बात दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच वार्षिक संयुक्त युद्धाभ्यास ‘शाहीन-9’ के समापन अवसर पर कही।

इस अवसर पर पाकिस्तान में चीन के राजदूत नोंग रोंग भी मौजूद थे।

खान ने कहा कि उभरते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान और चीन के सशस्त्र बलों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हर गुजरते वर्ष के साथ पाकिस्तान और चीन की दोस्ती मजबूत हुई है।

इस अवसर पर चीनी राजदूत ने कहा कि दोनों देशों की वायुसेनाओं ने इस युद्धाभ्यास में विभिन्न तरह के युद्ध माहौल में कई तरह की उपलब्धियां अर्जित की हैं।

यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच युद्धाभ्यास क्या भारत को कोई संदेश देने के लिए है, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस सप्ताह के शुरू में मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि यह ‘‘नियमित कवायद’’ का हिस्सा है।

उन्होंने कहा था कि युद्धाभ्यास किसी तीसरे देश के खिलाफ नहीं है और भारत को इसे इसी तरीके से देखना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan-China need comprehensive cooperation in emerging security scenario: PAF chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे