पाकिस्तान ने भारत के राफेल विमानों की खरीद के जवाब में चीन से खरीदे 25 लड़ाकू विमान

By भाषा | Updated: December 30, 2021 17:21 IST2021-12-30T17:21:15+5:302021-12-30T17:21:15+5:30

Pakistan buys 25 fighter aircraft from China in response to India's purchase of Rafale aircraft | पाकिस्तान ने भारत के राफेल विमानों की खरीद के जवाब में चीन से खरीदे 25 लड़ाकू विमान

पाकिस्तान ने भारत के राफेल विमानों की खरीद के जवाब में चीन से खरीदे 25 लड़ाकू विमान

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि भारत द्वारा राफेल विमानों की खरीद के जवाब में पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है।

अपने गृह नगर रावलपिंडी में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राशिद ने कहा कि सभी मौसम में परिचालन योग्य जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है।

मंत्री, जो स्वयं को ‘उर्दू माध्यम वाले संस्थानों से स्नातक बताते हुए अपने अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करनेवाले सहकर्मियों का प्राय: मजाक उड़ाते है, ने आज विमान को जे-10सी बोलने के बदले गलत उच्चारण करते हुए जेएस-10 बोल दिया।

पिछले साल जे-10सी विमान पाकिस्तान-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास का हिस्सा था, जहां पाकिस्तान के विशेषज्ञों को युद्धक विमान को करीब से देखने का अवसर मिला। हालांकि, पाकिस्तान के पास अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है, जिसे राफेल के मुकाबले का माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan buys 25 fighter aircraft from China in response to India's purchase of Rafale aircraft

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे