पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बम धमाका, दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 29, 2018 05:39 AM2018-05-29T05:39:03+5:302018-05-29T05:42:23+5:30

पाकिस्तान में अशांत बलूचिस्तान प्रांत के डेरा मुराद जमाली इलाके में बीते सोमवार आतंकवादियों ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत आठ लोग घायल हो गए।

Pakistan: Bomb blast in Balochistan, eight injured including two policemen | पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बम धमाका, दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बम धमाका, दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल

इस्लामाबाद, 29 मई। पाकिस्तान में अशांत बलूचिस्तान प्रांत के डेरा मुराद जमाली इलाके में बीते सोमवार आतंकवादियों ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस के वाहन पर एक मोटरसाइकिल में लगे आईईडी से हमला किया गया जो उस सड़क के किनारे खड़ी थी, जहां से पुलिस का वाहन गुजरा। आठों घायलों को पास के नसीराबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक गिरजाघर में आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था। इसके चलते 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक सुरक्षाकर्मी सहित 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इस मामले में बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्ती ने 'डॉन न्यूज' को बताया था कि चार आत्मघाती हमलावरों ने बेथल मेमोरियल मेथोडिस्ट गिरजाघर पर हमला किया, जिस समय हमला हुआ, उस वक्त गिरजाघर के भीतर प्रार्थना हो रही थी।

उन्होंने कहा कि इनमें से एक हमलवार ने खुद को गिरजाघर के परिसर में विस्फोट से उड़ा दिया। गिरजाघर के प्रवेशद्वार के पास सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अन्य हमलावर को मार गिराया गया, जबकि बाकी दो आतंकवादी वहां से भागने में कामयाब रहे। बुग्ती के अनुसार, हमले के दौरान करीब 500 लोग गिरजाघर में मौजूद थे।

Web Title: Pakistan: Bomb blast in Balochistan, eight injured including two policemen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे